नई दिल्ली, 27 जनवरी (khabarwala24)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बीते तीन दिनों से खिली धूप के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आज 27 जनवरी को एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया है कि दिनभर अलग-अलग समय पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। नमी का स्तर भी काफी अधिक रहेगा, जो सुबह के समय 100 प्रतिशत तक और दिन में करीब 80 प्रतिशत रहने की संभावना है।
सुबह, दोपहर, शाम और रात—चारों समय गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 28 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। आईएमडी के अनुसार 28, 29 और 30 जनवरी को एनसीआर में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। 28 जनवरी को तापमान 18 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि 29 और 30 जनवरी को अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
इन दिनों किसी तरह की मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। बारिश और तेज हवाओं का असर वायु गुणवत्ता पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई में सुधार दर्ज किया गया है। नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 287, सेक्टर-62 में 258, सेक्टर-1 में 288 और सेक्टर-116 में 303 दर्ज किया गया है। गाजियाबाद की बात करें तो इंदिरापुरम में एक्यूआई 363, लोनी में 384, संजय नगर में 289 और वसुंधरा में 361 रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं दिल्ली के कई इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर पहले के मुकाबले कम हुआ है। लोधी रोड पर एक्यूआई 194, मंदिर मार्ग 180, द्वारका 166 जैसे इलाकों में हवा की गुणवत्ता येलो जोन में पहुंच गई है। हालांकि आनंद विहार (368), अशोक विहार (358), नेहरू नगर (366), ओखला फेज-2 (334) और बवाना (344) जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई अभी भी रेड जोन में बना हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश और तेज हवाओं के कारण प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिलेगी, लेकिन इसके साथ ही ठंड में इजाफा होगा। लोगों को ठंड और खराब मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


