श्रीनगर, 18 दिसंबर (khabarwala24)। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई टिप्पणी में सज्जाद लोन ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर हैरानी जताते हुए इसे जनता के साथ धोखा करार दिया है।
सज्जाद लोन ने कहा कि वह यह देखकर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि वही मुख्यमंत्री, जिन्होंने पूरा चुनाव भाजपा का एजेंट बताकर दूसरों को बदनाम करने के नाम पर जीता था, आज खुद ऐसे कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिन अपमानजनक शब्दों और आरोपों का इस्तेमाल किया गया, वे अब पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर घुटने टेकने ही थे, तो यह काम कम अपमानजनक तरीके से भी किया जा सकता था।
सज्जाद लोन के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम उन कश्मीरियों के लिए एक सबक है, जिन्होंने यह मान लिया था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शुरू से ही यह एक ‘फिक्स्ड मैच’ था और जनता को गुमराह किया गया।
सज्जाद लोन ने आगे कहा कि यह वही मुख्यमंत्री हैं जो रोजाना उपराज्यपाल को बुरा-भला कहते थे और उनकी आलोचना करते नहीं थकते थे। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह वही प्रधानमंत्री नहीं हैं, जिन्होंने उपराज्यपाल को नियुक्त किया है? अगर ऐसा है, तो फिर अब उस पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोला जा रहा है?
उन्होंने आरोप लगाया कि सारा नाटक सिर्फ कश्मीर की जनता को दिखाने के लिए किया गया था। हकीकत यह है कि पर्दे के पीछे सब कुछ पहले से तय था और अब आधिकारिक तौर पर भाजपा के साथ जुड़ने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस को सीधे तौर पर भाजपा की ‘ए टीम’ करार दिया और कहा कि जो पार्टी खुद को भाजपा का सबसे बड़ा विरोधी बताती रही, वही अब उसकी मददगार बनकर सामने आ रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















