रांची, 16 सितंबर (khabarwala24)। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने गोड्डा जिले के आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ में मौत को संदेहास्पद करार देते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंसा की। आयोग की जांच टीम ने हाल में गोड्डा में घटनास्थल का दौरा किया था और संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए थे। आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट भारत सरकार के गृह सचिव एवं राज्य सरकार के मुख्य सचिव को भेज दी है।
मंगलवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने राष्ट्रीय एसटी आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि आयोग ने गोड्डा में सूर्या हांसदा मुठभेड़ की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। दीपक प्रकाश ने ही आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की थी। इसके बाद आयोग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया था।
राष्ट्रीय एसटी आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सूर्या हांसदा को 9 अगस्त को गिरफ्तार दिखाया गया, लेकिन उन्हें 24 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस हिरासत में रखा गया और किसी जज के सामने पेश नहीं किया गया। यह कानून का उल्लंघन है। साथ ही, रिपोर्ट में सामने आया कि सूर्या को गोली मारने से पहले उन पर अत्याचार किए गए। आयोग ने सिफारिश की है कि मुठभेड़ में शामिल अधिकारियों का तुरंत तबादला किया जाए, सूर्या के परिवार को सुरक्षा दी जाए और मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।
आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि सूर्या हांसदा के परिवार को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाए और मामले से जुड़े सभी सबूतों को सुरक्षित रखा जाए ताकि उनमें कोई छेड़छाड़ न हो। साथ ही, ललमटिया, बोआरीजोर और महगमामा थानों के प्रभारियों और इस मामले की जांच में शामिल सभी अधिकारियों को तुरंत हटाने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, आयोग ने गोड्डा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की भूमिका की भी जांच करने को कहा है।
आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर जरूरी हो तो गोड्डा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक का तबादला किया जाए ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें और जांच एजेंसी को पूरा सहयोग दे सकें। आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि पूरी जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गोड्डा जिले की पुलिस ने 11 अगस्त को बोआरीजोर थाना क्षेत्र के धमनी पहाड़ के पास सूर्या हांसदा को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था। पुलिस के अनुसार, सूर्या के खिलाफ 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई गंभीर अपराधों में फरार था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसके पास से हथियार बरामद किए थे।
एसपी मुकेश कुमार ने अनुसार, सूर्या की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे हथियार बरामद करने ले जा रही थी, तभी उसके गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान सूर्या ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















