CLOSE AD
-Advertisement-

Most Expensive Land आंसू ला देगी इसके पीछे की कहानी, यहां बिकी थी दुनिया की सबसे महंगी ज़मीन?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Most Expensive Land दुनिया की सबसे महंगी ज़मीन का रिकॉर्ड इतिहास ही बना हुआ है। एक छोटे से टुकड़े के लिए जो कीमत अदा की गई, वो आज भी मिसाल बनी हुई है। आपको नहीं पता होगा कि दुनिया के इतिहास में सबसे महंगी बिकने वाली ज़मीन की कीमत क्या लगी थी। अगर आप सोच रहे हैं कि ये कहीं अमेरिका, ब्रिटेन या इटली जैसे यूरोपीय देश में बिकी होगी तो आप गलत हैं। ये रिकॉर्ड अपने ही देश का है और इसके पीछे की कहानी यकीनन आपकी आंखों में आंसू ला देगी। दरअसल आपने सिखों के दसवें गुरु, गुरुगोविंद सिंह के बारे में तो सुना होगा। उनके दो छोटे-छोटे बच्चों बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह की हत्या सरहिंद के किले में वजीर खान नाम के क्रूर मुगल ने करा दी थी। गुरु गोविंद सिंह को मानने वाले उस वक्त के अमीर व्यवसायी दीवान टोडरमल ने जब वजीर खान से उतनी ज़मीन मांगी, जहां दोनों साहिबजादों की हत्या की गई थी, तो उसने एक अजीब शर्त रखी।

आखिर क्यों इतना महंगी थी ये ज़मीन? (Most Expensive Land)

अंतिम संस्कार के लिए दी जाने वाली 4 वर्गमीटर की इस ज़मीन के लिए वजीर खान उतनी सोने की मुहरों की मांग की, जितने में ज़मीन कवर हो जाए. इतना ही नहीं, इसके लिए उसने सोने की मुहरों का खड़ा-खड़ा रखवाया, ताकि ज्यादा से ज्यादा मुहरें वसूली जा सकें. साहिबजादों के अंतिम संस्कार के लिए सेठ टोडरमल ने उतनी ज़मीन के बराबर मुहरें रखीं, तो ये 78 हज़ार मुहरें बैठीं. इतने में उन्होंने ज़मीन का छोटा सा टुकड़ा खरीदा।

4 वर्गमीटर ज़मीन की कीमत अरबों में (Most Expensive Land)

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर किसी यूज़र ने ये सवाल पूछा कि दुनिया की सबसे महंगी ज़मीन कहां बिकी थी, तो लोगों ने अपने मुताबिक जवाब दिए. इंटरनेट पर ज्यादातर जगहों पर सबसे महंगी ज़मीन के तौर पर जिस टुकड़े का ज़िक्र किया है, वो सन् 1705 में बिकी थी. ये ज़मीन का वो टुकड़ा था, जिसे सेठ टोडरमल ने सरहिंद क्षेत्र के मुगल गवर्नर वजीर खान से खरीदा था. आपको हैरानी होगी सिर्फ 4 वर्गमीटर के टुकड़े को उस वक्त 78 हज़ार सोने की मुहरें अदा करके खरीदा गया था।

- Advertisement -

अबतक सबसे महंगी ज़मीन का जिक्र (Most Expensive Land)

इतिहास में इस ज़मीन का ज़िक्र सबसे महंगी ज़मीन के टुकड़े के तौर पर है. बताते हैं कि इसके लिए सेठ टोडरमल का पूरा खज़ाना खाली हो गया और उसकी संपत्ति भी बिक गई. उस वक्त 78 हज़ार मुहरों का का मोल निकालें तो ये वज़न में 7.8 टन होंगी. एक अनुमान के मुताबिक उस वक्त के हिसाब से इसकी कीमत 2.5 अरब रुपये रही होगी. आज के हिसाब से तो इसकी कीमत का आप अंदाज़ा लगा ही सकते हैं।

add
add

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Sandeep Kumar
Sandeep Kumarhttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sandeep Kumar है। मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूं और पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। अभी मैं Khabarwala24 News में कई अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने शब्दों के ज़रिए लोगों को सही, सटीक और दिलचस्प जानकारी दे सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News