नई दिल्ली, 31 अगस्त (khabarwala24)। साइबर अपराधों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने 27 लाख रुपए के हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन स्टॉक मार्केट घोटाले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी निवेशकों को प्री-लॉन्च आईपीओ और स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर ठगता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऋषि रणदीर सिंह, निवासी इंदिरा नगर, पुणे (महाराष्ट्र), के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी एक वरिष्ठ नागरिक से 27 लाख रुपए की ठगी के मामले की गहन जांच के बाद हुई। शिकायतकर्ता को फेसबुक और फिर व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए राजी किया गया था। बाद में उसे एक धोखाधड़ी वाले इन्वेस्टमेंट टिप्स ग्रुप में जोड़ा गया, जहां आईपीओ फंडिंग और प्रॉफिट विदड्रॉल के नाम पर धीरे-धीरे निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस के अनुसार, ठगों ने शिकायतकर्ता से रकम इकट्ठा करने के लिए आईएमपीएस, एनईएफटी और यूपीआई के जरिए कई व्यक्तिगत बैंक खातों का इस्तेमाल किया। जब पीड़ित ने अपने निवेश की राशि निकालने की मांग की, तो आरोपियों ने धमकी और दबाव बनाकर उससे और पैसे ट्रांसफर कराए। जांच के दौरान पुलिस ने ऋषि रणदीर के नाम से संचालित एक बैंक खाते का पता लगाया, जिसमें अकेले 8 लाख रुपए जमा हुए थे।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन करोल बाग, दिल्ली में ट्रेस की और तुरंत दबिश देकर उसे पकड़ लिया। यह अभियान इंस्पेक्टर मंजीत कुमार के नेतृत्व में एसआई परवेश राठी, एएसआई कंवर पाल, एचसी विनोद और एचसी मनीष डबास की टीम ने एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
आरोपी ऋषि ने पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ एक इलेक्ट्रीशियन है। लालच के चलते वह दो अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आया, जिन्होंने उसे बैंक में करंट अकाउंट खुलवाने और हर महीने 30 हजार रुपए कमाने का लालच दिया। इसके बाद उसने अपना बैंक खाता और अन्य जानकारियां उन्हें सौंप दीं, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी के लिए किया गया।
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में आरोपी की भूमिका स्पष्ट हो चुकी है और उसके अन्य साथियों और सहआरोपियों की तलाश जारी है। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि इस साइबर वित्तीय अपराध के पूरे नेटवर्क का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
पीएसके
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।