मुंबई, 7 सितंबर (khabarwala24)। भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। टैरिफ, महंगाई, एफआईआई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की दिशा तय होगी।
सरकार की ओर से 12 सितंबर को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 1.55 प्रतिशत रही थी। यह आंकड़े दिखाते हैं कि अर्थव्यवस्था में वस्तुओं की कीमतों में कितनी तेजी से इजाफा हो रहा है और मांग और आपूर्ति की स्थिति क्या है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है, इसमें औद्योगिक निर्यात पर समझौते करने वाले व्यापारिक साझेदारों को सोमवार से टैरिफ छूट प्रदान की जाएगी। इस कदम के अंतर्गत निकल, सोना, फार्मास्युटिकल कंपाउंड और केमिकल जैसी प्रमुख सामग्रियां शामिल हैं।
इसके अलावा, अमेरिका में अगले हफ्ते महंगाई, जॉबलेस क्लेम आदि के आंकड़े आएगे, इनका वैश्विक बाजार पर असर देखने को मिल सकता है।
बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा। इस दौरान निफ्टी 314.15 अंक या 1.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,741 और सेंसेक्स 901.11 अंक या 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,710.76 पर था।
1-5 सितंबर तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी ऑटो (5.45 प्रतिशत), निफ्टी मेटल (5.75 प्रतिशत), निफ्टी एनर्जी (1.96 प्रतिशत), निफ्टी पीएसयू बैंक (1.47 प्रतिशत), निफ्टी कमोडिटी (2.52 प्रतिशत) और निफ्टी कंजप्शन (2.58 प्रतिशत) टॉप गेनर्स थे। केवल निफ्टी आईटी इंडेक्स (1.55 प्रतिशत) की गिरावट के साथ बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का बिकवाली का रुख जारी है और बीते हफ्ते 5,666.90 करोड़ रुपए की बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ओर से 13,444.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई।
एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स के प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि बीते हफ्ते निफ्टी में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया था। इस दौरान पांचों सत्र में गैप-अप या गैप-डाउन ओपनिंग देखने को मिली थी। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर निफ्टी बुलिश लग रहा है। इंडेक्स के लिए रुकावट का स्तर 24,950-25,000 का जोन होगा और वहीं, सपोर्ट 24,550-24,500 पर है।
एबीएस/
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।