चंडीगढ़, 1 सितंबर (khabarwala24)। पंजाब एक बार फिर बाढ़ की भीषण मार झेल रहा है। प्रदेश में लगातार बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
मलविंदर सिंह कंग सोमवार को चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. चरणजीत सिंह के साथ मिलकर जमीनी हालात का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पंजाब एक बार फिर बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है। अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी है। मैंने डॉ. चरणजीत सिंह के साथ मिलकर चमकौर साहिब क्षेत्र में हालात का जायजा लिया। इस कठिन समय में मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि सतर्क और सावधान रहें।
कांग ने आगे लिखा, हमारी सरकार और प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं और जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
कांग ने कहा कि ऐसे समय में अफवाहों से बचना बेहद ज़रूरी है। लोग प्रशासन की सलाह का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
वहीं दूसरी ओर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, केंद्र सरकार को विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे पंजाब की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 20,000 करोड़ रुपए के अंतरिम पैकेज और पंजाब के रोके गए 60,000 करोड़ रुपए जारी करने की मांग की गई है, जिसकी मांग हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी की है।
वीकेयू/डीएससी
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।