मुंबई, 21 जनवरी (khabarwala24)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने बुधवार को मुंब्रा विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि युवा पार्षद सहर शेख ने अपने बयान को स्पष्ट कर दिया है।
वारिस पठान ने कहा कि हमारी युवा उम्मीदवार सहर ने पहले ही साफ कर दिया है कि उन्होंने क्या कहा था। कुछ लोग उनके बयान को सांप्रदायिक रंग क्यों देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी पार्टी मुंब्रा में आगे बढ़ रही है, हमने इस बार पांच कॉर्पोरेटर सीटें जीती हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। यहां तक कि जो सीनियर नेता कभी इस इलाके में दबदबा रखते थे, वे भी कुछ नहीं कर पाए, फिर भी जनता ने हमें वोटों और दुआओं से समर्थन किया।
वारिस पठान ने सहर के ‘मुंब्रा को हरा करने’ वाले बयान को पार्टी के हरे झंडे और विकास से जोड़ा। सहर शेख ने सफाई में कहा था कि अगर उनका झंडा नारंगी या केसरिया होता तो वे उसी को बढ़ावा देतीं। यह बयान ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनावों में एआईएमआईएम की बड़ी जीत के बाद आया, जहां पार्टी ने मुंब्रा में 5-6 सीटें जीतीं। विपक्ष ने इसे ‘सांप्रदायिक’ बताकर विवाद खड़ा किया, लेकिन एआईएमआईएम ने इसे राजनीतिक विकास का प्रतीक बताया।
वारिस पठान ने कल्याण-डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (केडीएमसी) में एमएनएस और शिवसेना के गठबंधन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “देखिए कैसे चीजें बदल जाती हैं। वे एक-दूसरे से ऐसे लड़ रहे थे जैसे कोई जंग हो, और अब, सत्ता और अधिकार के लालच के लिए, वे एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं। अब उनका असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है। उनके बीच क्या होता है, यह उनका अंदरूनी मामला है; मैं इसमें क्या कर सकता हूं?”
यह टिप्पणी हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर है, जहां एमएनएस और शिवसेना (शायद अलग-अलग गुट) ने स्थानीय स्तर पर सहयोग किया। पठान ने इसे सत्ता के लालच से जोड़ा और कहा कि इससे जनता को असली चेहरा दिख रहा है।
वारिस पठान ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एआईएमआईएम पर धर्म की राजनीति करने के आरोप को नकारा। उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल सच नहीं है। हमारे जो 125 कॉर्पोरेटर जीते हैं, उनमें सभी समुदायों के लोग शामिल हैं। हमें सभी से वोट मिले और हमारे कॉर्पोरेटर बड़े जनसमर्थन से चुने गए हैं।”
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के स्थानीय चुनावों में एआईएमआईएम ने 125 कॉर्पोरेटर जीते, जिनमें हिंदू, मुस्लिम और अन्य समुदायों के लोग हैं। उन्होंने इसे समावेशी राजनीति का नतीजा बताया और आरोप लगाया कि विपक्ष एआईएमआईएम की सफलता बर्दाश्त नहीं कर पा रहा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


