कोलकाता, 29 अगस्त (khabarwala24)। सीपीआई(एम) सांसद विकास रंजन भट्टाचार्य ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
विकास रंजन भट्टाचार्य ने अरविंद केजरीवाल के बयान को एक व्यक्ति विशेष की टिप्पणी करार देते हुए कहा कि उनमें इस पर टिप्पणी करने की कोई रुचि नहीं है। यदि कोई सचमुच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस का विरोधी है, तो उसे वामपंथी दलों के नेतृत्व में एकजुट होना चाहिए।
उन्होंने कहा, वामपंथी, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दलों का संयुक्त मोर्चा आज की आवश्यकता है। अगर कोई धर्मनिरपेक्ष दलों को भाजपा के बराबर लाने की कोशिश करता है, तो वह अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को मजबूत करेगा।
मोहन भागवत के हिंदू वाले बयान पर विकास रंजन भट्टाचार्य ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, क्या मोहन भागवत आरएसएस के नींव के चार्टर को भूल गए हैं? आरएसएस का चार्टर सांप्रदायिक है। यह संगठन कम्युनिस्ट और मुस्लिम विरोधी रहा है। अब जनता के दबाव और जागरूकता के कारण वे लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
भट्टाचार्य ने आरएसएस को एक सांप्रदायिक संगठन करार देते हुए कहा कि उनकी सभी अभिव्यक्तियां और विचार सांप्रदायिक भावना पर आधारित हैं।
मोहन भागवत के डीएनए वाले बयान पर तंज कसते हुए भट्टाचार्य ने कहा, अगर डीएनए एक ही है, तो कौन सी बकवास आपको इस नतीजे पर ले आई है कि आप मुस्लिम विरोधी हैं? अगर डीएनए एक ही है, तो आपको यह कहने की क्या जरूरत थी कि आप कम्युनिस्ट विरोधी हैं? इससे पता चलता है कि उन्हें डीएनए के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह दिखाता है कि उन्हें डीएनए की वैज्ञानिक अवधारणा की कोई समझ नहीं है।
मोहन भागवत की उस टिप्पणी पर कि आरएसएस सरकार में सब कुछ तय नहीं करता विकास रंजन भट्टाचार्य ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, वे अति आत्मविश्वास से ग्रस्त हैं। यह आरएसएस की मानसिक समस्या है। अगर वे सब कुछ तय करते, तो शायद और आगे बढ़ जाते। लेकिन वे भारतीय जनता की मूल भावना को नहीं समझते। भारतीय लोग सौहार्द, बंधुत्व और व्यक्तिगत सम्मान के साथ जीना जानते हैं, जो आरएसएस का दर्शन नहीं है।
भट्टाचार्य ने इस बात पर जोर दिया कि देश में सांप्रदायिकता और विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष दलों का एक मजबूत गठबंधन जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल एकजुट होकर ही ऐसी ताकतों को रोका जा सकता है, जो समाज में नफरत और विभाजन फैलाने का काम करती हैं।
एकेएस
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।