नई दिल्ली, 28 जनवरी (khabarwala24)। ‘पंजाब केसरी’ के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर उन्होंने स्वाधीनता के लिए लाला लाजपत राय जी के संघर्ष और बलिदान को याद किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “लाला लाजपत राय ने भारत की स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके बलिदान ने टुकड़ों में बंटे आजादी के आंदोलन को एकता के सूत्र में पिरोकर महाज्वाला बना दिया।”
लाला लाजपत राय को नमन करते हुए अमित शाह ने आगे लिखा, “उनका नेतृत्व भगत सिंह जैसे अनेक क्रांतिकारियों के लिए सशस्त्र क्रांति की प्रेरणा बना। समाज सुधार, शिक्षा और राष्ट्र के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए संकल्पित लाला लाजपत राय की स्वाधीन और स्वावलंबी भारत के निर्माण में भूमिका को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाला लाजपत राय को याद करते हुए उन्हें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता और स्वदेशी के प्रबल पक्षधर बताया। जयंती के अवसर पर लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “उनका अदम्य साहस, अखंड समर्पण, अटूट देशभक्ति और त्यागमयी जीवन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अमूल्य धरोहर है, जो हमें सदैव राष्ट्रप्रथम की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हैं।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा, “शौर्य, सादगी और त्याग की प्रतिमूर्ति लाला लाजपत राय के संघर्षों ने स्वाधीनता के महासमर में राष्ट्र को नई चेतना प्रदान की। स्वदेशी, सामाजिक समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में उनका अतुलनीय योगदान आज भी हमारा मार्ग प्रशस्त करता है। वंचितों के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति उनका दूरदर्शी दृष्टिकोण और राष्ट्र के प्रति अगाध निष्ठा हमें सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिखा, “भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रखर नायक, अदम्य साहस व वीरता के प्रतीक, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। स्वदेशी और स्वराज के प्रति उनका समर्पण और ‘साइमन कमीशन’ के विरुद्ध उनका शंखनाद आज भी हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित करता है। राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


