CLOSE AD

Lake City in India पार्टनर के साथ बैठकर बिताएं कुछ सुकून भरे पल, भारत में इन जगहों को पुकारा जाता है झीलों का शहर

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Lake City in India नदी या झील का किनारा हो आप अकेले खुद में खो जाएं या फिर पार्टनर के साथ बैठकर कुछ सुकून भरे पल बिताएं। इस तरह के यादगार पल ही तो जिंदगी जीने का मजा देते हैं, इसलिए कुछ वक्त पर ट्रिप प्लान करते रहना चाहिए।

Lake City in India अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें नदियां झीलें और हरियाली भरी जगहों की सैर करना पसंद हैं और ऐसी जगहों की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो जान लें उन शहरों के नाम जहां पर झीलों और प्राकृतिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है। बता दें कि भारत में ही कई ऐसी जगहें हैं जहां पर काफी झीलें हैं और इन जगहों को झीलों का शहर कहा जाता है।

नैनीताल है झीलों का शहर (Lake City in India)

झीलों की बात की जाए तो नैनीताल का नाम ज्यादातर लोग सबसे पहले लेंगे और यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन है। यहां पर सात एक दूसरे से जुड़ी हुई झीलें भी हैं। भीमताल सबसे बड़ी झील है। इसके अलावा नौकुचियाताल, मालवा ताल, लोखम ताल, हरीशताल, नल दमयंती ताल, पूर्णा ताल जैसी कई झीले हैं।

उदयपुर भी है झीलों का शहर (Lake City in India)

राजस्थान का उदयपुर शहर भी झीलों से घिरा हुआ है। यहां पर सात झीलें हैं, जिनमें पांच सबसे मुख्य झीलें हैं। इसमें पिछोला झील, रंग सागर झील, दूध तलाई झील, और फतेहसागर झील है।

मध्य प्रदेश में भी हैं कई झीलें (Lake City in India)

भोपाल भी एक ऐसा शहर है, जहां पर खूबसूरत झीलें हैं। यहां की प्रमुख झीलों की बात करें तो मोतिया तालाब, लेंदिया झील, सारंगपाणी झील, मैनिट झील, शाहपुरा झील, नवाब सिद्दीकी हसन खान झील, मुंशी हुसैन खान झील जैसी कई झीले हैं। भोपाल आएं तो इन जगहों पर जाकर एक बार सुकून भरा वक्त जरूर बिताएं।

राजस्थान के बूंदी में भी हैं झीलें (Lake City in India)

गर्म जलवायु वाले राजस्थान में न सिर्फ झीले हैं बल्कि यहां पर कई झरने भी हैं जहां जाना आपके लिए यादगार रहेगा फिलहाल यहां पर नवल सागर झील पर्यटकों को काफी लुभाती है तो वहीं यहां पर कनक सागर, जैतसागर, सूरसागर, आदि झीलें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-