CLOSE AD

Kuldeep Anthony Fernandes : 2000 रुपये कमाने के पति के चैलेंज ने कुलदीप एंथोनी को बना दिया बिज़नेस वुमन, आज कमा रहीं लाखों रुपये

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Kuldeep Anthony Fernandes अहमदाबाद की कुलदीप एंथोनी फर्नांडीज, पिछले 21 सालों से Auntys Dhaba चला रही हैं। मात्र 2000 रुपये कमाने के चैलेंज से उन्होंने इस काम की शुरुआत की थी, लेकिन आज वह इससे लाखों की कमाई कर रही हैं। यहां हर दिन 200 से 250 लोग आते हैं। कुलदीप ने अपना उस चैलेंज को कई साल पहले ही जीत लिया था। लेकिन आज वह खुशी से बताती हैं कि पति के उस एक वाक्य ने मुझे मेरी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। वह आज न सिर्फ अपने परिवार बल्कि आस-पास की कई महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं। वह कहती हैं कि अगर जीवन में कोई चुनौती दे, तो नाराज़ होने के बजाए, उसे चुनौती को पूरा करने के बारे में सोचिए।

मेहनत और लगन से बनी बिज़नेसवुमन (Kuldeep Anthony Fernandes)

कुलदीप ने गुजरात में देसी पंजाबी खाने का स्वाद ऐसा परोसा कि जल्द ही कई लोग उनके नियमित ग्राहक बन गए। उन्होंने एक स्टाफ को मदद के लिए रखा और उसके साथ अकेले ही ठेला लेकर जाया करती थीं। समय के साथ वह ठेला एक छोटे टेम्पू में बदला और आज वह एक बड़े से टेम्पू में अपना ढाबा लगाती हैं।

हाथों का स्वाद और जज़्बा बेहद पसंद (Kuldeep Anthony Fernandes)

अहमदाबाद की CEPT यूनिवर्सिटी इलाके में पिछले 21 सालों से कुलदीप एंथोनी फर्नांडीज अपना फ़ूड बिज़नेस चला रही हैं। हर रोज़ यहां हज़ारों स्टूडेंट्स अपनी प्यारी आंटी के हाथ का खाना खाने आते हैं और यहां आने की वजह सिर्फ कुलदीप के हाथों का स्वाद नहीं है, लोगों को उनका जज़्बा भी उतना ही पसंद है।

छोटे सी चुनौती के साथ की शुरुआत (Kuldeep Anthony Fernandes)

जिस जोश के साथ 67 साल की कुलदीप गरमा-गर्म पराठा और सब्जी बनाती हैं, उतनी ही मज़ेदार है उनके इस बिज़नेस के शुरुआत की कहानी भी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काम की शुरुआत एक छोटे सी चुनौती के साथ हुई थी।

पति का मजाक, पहचान की चुनौती (Kuldeep Anthony Fernandes)

21 साल पहले कुलदीप ने मज़ाक में अपने पति को कहा कि कभी जल्दी घर आ जाया करो? उस दौरान उनके पति मार्केटिंग का काम करते थे। उनके पति ने भी मज़ाक में कह दिया कि जिस दिन तुम 2000 रुपये कमाओगी उस दिन मैं घर जल्दी आ जाया करूँगा।

कमाऊंगी भी, पहचान भी बनाऊंगी (Kuldeep Anthony Fernandes)

हालांकि, कुलदीप उस समय टीचर की नौकरी करती थीं, लेकिन महीने के आखिर में उन्हें कुछ फिक्स पैसे ही मिलते थे। ऐसे में पति की यह बात उन्हें ऐसी चुभी कि उसी दिन कुलदीप ने ठान लिया कि अब तो पैसे भी कमाऊंगी और अपनी पहचान भी बनाऊंगी।

‘आंटी ढाबा’ नाम से एक शुरुआत (Kuldeep Anthony Fernandes)

कुलदीप को कुछ ऐसा काम करना था, जिसमें वह घर भी संभाल सकें और पैसे भी कमा सकें। तब उन्होंने अपने खाना बनाने के हुनर का इस्तेमाल किया और एक छोटा से ठेला शुरू किया। उन्हें उस समय अंदाज़ा भी नहीं था कि ‘आंटी ढाबा’ नाम से की गई एक शुरुआत, एक दिन उनकी पहचान बन जाएगी।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-