वाराणसी, 22 अक्टूबर (khabarwala24)। कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6ई-6961 को उड़ान के दौरान फ्यूल लीक होने की आशंका पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें सकुशल विमान से उतार लिया गया।
वर्तमान मामले में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और सभी संबंधित एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए वाराणसी पुलिस (गोमती जोन) ने बताया कि दोपहर 4:10 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को फ्लाइट क्रू की ओर से आपात स्थिति की सूचना दी गई। एटीसी ने तुरंत विमान को लैंडिंग की अनुमति दी और ग्राउंड टीम को सतर्क कर दिया गया। सावधानीपूर्वक विमान को रनवे पर सुरक्षित उतारा गया।
लैंडिंग के तुरंत बाद सभी यात्रियों को बाहर निकालकर एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वहीं, सुरक्षा जांच और मरम्मत के लिए विमान को लगभग दो घंटे तक एप्रन (पार्किंग क्षेत्र) पर ही खड़ा रखा गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम अब इस मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में ईंधन रिसाव (फ्यूल लीकेज) की तकनीकी समस्या सामने आई थी। इंडिगो की ओर से अभी तक कोई विस्तृत बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि तकनीकी परीक्षण और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ही यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी हो। 14 अक्टूबर को भी कोलकाता जा रही एक इंडिगो फ्लाइट को अगरतला एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।