कांगड़ा, 8 सितंबर (khabarwala24)। हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश की मार ने जिला कांगड़ा के नूरपुर शहर के वार्ड नंबर 9 को हिलाकर रख दिया है। यहां भूस्खलन के कारण एक तीन मंजिला मकान गिरने की कगार पर पहुंच गया है।
शुरू में थोड़ी जगह धंसने से स्थिति गंभीर थी, लेकिन अब यह 10 फुट तक धंस चुकी है, जिससे मकान की संरचना को और अधिक खतरा हो गया है। इस हादसे से एक साथ तीन परिवार बेघर हो गए हैं।
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक अजय महाजन और योगेश महाजन सुंदरी ने प्रभावित परिवारों का हाल जाना। उन्होंने परिवारों को सांत्वना दी और प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की। अजय महाजन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि लगातार बारिश ने मकान की दीवारें और आधार को कमजोर कर दिया है।
उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि जैसे ही बरसात रुकेगी, सरकार और स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के उपाय शुरू कर देंगे। साथ ही, उन्होंने जिला कलेक्टर कांगड़ा और नूरपुर प्रशासन से संपर्क कर मरम्मत का एस्टीमेट तैयार करने को कहा है। एस्टीमेट बनते ही वे मुख्यमंत्री से मिलकर इन परिवारों की समस्या का स्थायी हल निकलवाएंगे।
पीड़ित परिवारों ने प्रशासन का धन्यवाद किया। एक परिवार के सदस्य ने कहा, एसडीएम नूरपुर और अन्य अधिकारी मौके पर आए। हमारी परेशानी का जायजा लिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। हम सरकार पर भरोसा करते हैं।
वहीं, एक अन्य पीड़ित ने बताया, हमारा घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन की मदद से हमें सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही स्थायी व्यवस्था हो जाएगी।
अजय महाजन ने जोर देकर कहा, हमारी पहली प्राथमिकता इन परिवारों की सुरक्षा और पुनर्वास है। एस्टीमेट तैयार होते ही मुख्यमंत्री से बातकर समस्या का पूरा समाधान करवाऊंगा।
स्थानीय लोग भी चिंतित हैं और प्रशासन से तेजी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। भारी बारिश ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचाई है, लेकिन प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
एसएचके/वीसी
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।