झारखंड पुलिस ने इस साल अब तक 266 नक्सली किए गिरफ्तार, 30 ने किया आत्मसमर्पण

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

रांची, 14 अक्टूबर (khabarwala24)। झारखंड पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक नक्सल उन्मूलन अभियान में सफलता हासिल की है। इस अवधि में कुल 266 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 30 नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस वर्ष अब तक पूरे राज्य में मुठभेड़ की घटनाओं में 32 नक्सली मारे गए हैं। यह जानकारी झारखंड के आईजी अभियान माइकल राज ने मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी रिपोर्ट में दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से सितंबर तक राज्यभर में चलाए गए अभियानों के दौरान विदेशों में बने 20 हथियारों सहित 157 हथियार जब्त किए गए। इनमें 58 हथियार ऐसे हैं, जो पुलिस से लूटे गए थे। इसके साथ ही 11,950 कारतूस, 18,884 डेटोनेटर और 394 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इन अभियानों के दौरान नक्सलियों के 37 ठिकाने ध्वस्त किए गए और 228 आईईडी निष्क्रिय की गईं।

इस अवधि में गिरफ्तार किए गए कुख्यात नक्सलियों में आरसीएम (टीएसपीसी) के अरविंद गंझू, आरसीएम (माओवादी) के जनफोजा एगरिया, जोनल कमांडर दीनू खेरवार, एसजेडसी (माओवादी) के शंकर गंझू और गणेश पासवान के अलावा पीएलएफआई और जेजेएमपी से जुड़े कई एरिया कमांडर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार नक्सलियों में से अधिकांश लंबे समय से फरार चल रहे थे और कई पर लाखों रुपए के इनाम घोषित थे।

आईजी अभियान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कई मध्यम और शीर्ष स्तर के सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सल हिंसा में लगातार गिरावट आई है। नक्सल उन्मूलन के लिए गठित विशेष टीमों ने तकनीकी निगरानी, सटीक खुफिया सूचना और फील्ड एक्शन के तालमेल से यह सफलता हासिल की है।

Source : IANS

डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-