गढ़वा, 23 सितंबर (khabarwala24)। झारखंड और बिहार के दुर्दांत अपराधी धीरज मिश्रा गिरोह के आठ गुर्गों को गढ़वा जिला पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग गढ़वा के ‘रूप अलंकार ज्वेलर्स’ में डाका डालने जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इन अपराधियों को वारदात अंजाम देने के पहले उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों में आनंद कुमार रवि, अनुराग कुमार, दीपक कुमार मांझी उर्फ दीपक कुमार पासवान, सरोज कुमार, बबी कुमार राम, राजा कुमार, अजीत कुमार उर्फ छोटू और रितिक नौरंग शामिल हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, जिन्दा गोलियां, चाकू, तीन मोटरसाइकिल और नगद सामान बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधी झारखंड-बिहार के धीरज मिश्रा गिरोह से तालुक रखते हैं।
धीरज मिश्रा, जो बिहार के बक्सर का रहने वाला है, एक संगठित गिरोह चलाता है और इस गिरोह के निशाने पर शहर के ज्वेलर्स दुकान और बैंक रहते हैं। हालांकि, पुलिस को चकमा देकर धीरज मिश्रा अपने तीन साथियों के साथ भागने में सफल रहा। पुलिस ने पूछताछ के दौरान अपराधियों से गिरोह की गतिविधियों की अहम जानकारी जुटाई है।
गिरोह का सक्रिय सदस्य अजीत कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि धीरज मिश्रा झारखंड में तीन से चार गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। छोटू इससे पहले भी किसी ज्वेलर्स दुकान की लूट में शामिल था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। गढ़वा पुलिस ने इस कार्रवाई को सफल बताते हुए कहा कि गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य की खोज और गिरोह के नेटवर्क को पूरी तरह भंग करने के लिए व्यापक जांच जारी है।
–khabarwala24
एसएनसी/डीएससी
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।