रांची, 29 अक्टूबर (khabarwala24)। झारखंड के चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित पांच बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के खुलासे के बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इसे लापरवाही नहीं कहा जा सकता है, यह आपराधिक लापरवाही है।
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने khabarwala24 से बात करते हुए कहा, “इस व्यवस्था को धीमी हत्या कहते हैं। जैसे धीमा जहर जानलेवा होता है, वैसे ही ये थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे पहले से ही अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे थे। ये लोग आपसे खून मांगने गए थे और आप लोगों ने इन्हें एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया। जिस तरह से इनकी संख्या बढ़ रही है, आने वाले दिनों में इनकी संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है।”
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है। वहां के ब्लड बैंक के पास लाइसेंस भी नहीं है। सरकारी अस्पताल में जिस तरह से अवैध ब्लड बैंक चल रहा है, ये सोचने वाली बात है। इस तरह की स्थिति केवल चाईबासा में नहीं है। अगर जांच की जाए तो कई जिलों में देखने को मिलेगी। हमारी मांग है कि इस घटना के लिए हत्या के प्रयास का मुकदमा चलना चाहिए।
प्रतुल शाहदेव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों के निलंबन से कुछ नहीं होने वाला है। इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी जिम्मेदार है, सरकार उन पर भी हत्या के प्रयास का मुकदमा चलाए। इसकी जांच की जाए और जो भी दोषी है, सब पर कार्रवाई की जाए।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं तो वे कुछ भी वादा जनता से कर सकते हैं। तेजस्वी ने वादा किया है कि वे हर परिवार को एक-एक नौकरी देंगे, लेकिन इतना बजट तो बिहार सरकार का होता ही नहीं है, वे कहां से क्या करेंगे, उनको कुछ पता ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों पर विश्वास है कि इनके नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है।
एसआईआर पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि विपक्ष के पास सबसे आसान काम चुनाव आयोग पर प्रहार करना है, इसीलिए ये लोग इस तरह का बयान देते रहते हैं।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















