ग्रेटर नोएडा, 14 अक्टूबर (khabarwala24)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में यमुना प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर की गई, जिसमें टप्पल गांव के आसपास फैले अवैध प्लॉटिंग के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
यमला प्राधिकरण के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, भू-माफिया ने भोले-भाले लोगों को सस्ते दामों पर प्लॉट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। भू-माफिया जेवर एयरपोर्ट के नजदीक जमीन दिखाकर लोगों को यह विश्वास दिला रहे थे कि भविष्य में यहां जमीनों की कीमत कई गुना बढ़ जाएगी। इसी लालच में कई लोग बिना सत्यापन के इन अवैध प्लॉटों को खरीद बैठते थे।
प्रशासन की जांच में पता चला है कि करीब 1 लाख स्क्वायर मीटर से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा कर उस पर अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। इस भूमि की अनुमानित कीमत 250 करोड़ रुपए से भी अधिक बताई जा रही है। भू-माफिया यहां सड़कों का निशान बनाकर प्लॉटों की बिक्री कर रहे थे, लेकिन न तो कोई स्वीकृत मानचित्र था और न ही प्राधिकरण की अनुमति। कार्रवाई के दौरान ओएसडी शैलेंद्र सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को चारों दिशाओं में तैनात किया गया था। यमुना प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि जेवर एयरपोर्ट के आसपास अवैध प्लॉटिंग या अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति या संस्था से जमीन खरीदने से पहले उसके सारे दस्तावेज अवश्य सत्यापित कर लें। अन्यथा ऐसे मामलों में खरीदार स्वयं भी कानूनी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।
यमुना प्राधिकरण की यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है। कहा जा रहा है कि आसपास के अन्य गांवों में भी भू-माफिया ने इसी तरह अवैध प्लॉटिंग कर रखी है, जिन पर जल्द ही एक और बुलडोजर एक्शन देखने को मिल सकता है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।