गयाजी, 21 अक्टूबर (khabarwala24)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार की सियासत में लगाई जा रही अटकलों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजद ने झामुमो के साथ कपटपूर्ण राजनीति की और उन्हें उचित सीट नहीं दी है।
khabarwala24 के साथ खास बातचीत में मांझी ने कहा, “यदि हम निष्पक्ष होकर सोचें तो बिहार में महागठबंधन में छोटे भाई के तौर पर शामिल झामुमो को पर्याप्त सीटें नहीं दी गईं। झारखंड में फिर भी झामुमो ने बड़े भाई की तरह काम किया, लेकिन बिहार में झामुमो की कोशिशों को राजद की तरफ से सम्मान नहीं दिया गया। गठबंधन में तो गठबंधन धर्म निभाना चाहिए था, लेकिन गठबंधन की पार्टियों ने ऐसा नहीं किया।”
मांझी ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा, “बिहार में इस बार एनडीए आसानी से बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। टिकट वितरण में एनडीए में किसी तरह का घमासान नहीं हुआ, जबकि इंडिया ब्लॉक में 10, 5 और 2 सीटों पर आपसी झगड़े हुए। जनता समझती है कि कौन लोग यूनाइट होकर सरकार चला सकते हैं। नीतीश कुमार पिछले 20 साल से और नरेंद्र मोदी 11 साल से सरकार चला रहे हैं। डबल इंजन की सरकार से बिहार को हर क्षेत्र में फायदा मिला है। 5 लाख करोड़ रुपए का अनुदान, सड़क, परिवहन, बिजली, शिक्षा सबमें नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। बिहार की जनता, खासकर महिलाएं, एनडीए के साथ हैं।”
मांझी ने इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे के विवाद पर कहा, “पहले ही हमने बता दिया था कि उनके बीच पद लोलुपता और सत्ता की लालसा है। हर कोई सरकार बनाना चाहता था। इस कारण 15 सीटों पर एक से अधिक उम्मीदवार खड़े हो गए। यह साफ हो गया कि गठबंधन का यह खेल जनता के लिए भ्रम पैदा कर रहा था। इसलिए जनता ने मन बना लिया कि वह एनडीए को ही वोट करेगी।”
जीनत राम मांझी ने बताया कि एनडीए ने सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट किया है। उन्हें मतदान केंद्र मजबूत करने और बूथ प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव घोषित होने से पहले से ही एनडीए के कार्यकर्ता सक्रिय थे और सभी दलों के उम्मीदवारों के मुकाबले एनडीए की तैयारी और संगठन बेहतर है।
बिहार चुनाव से जुड़ी मोतिहारी पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के घर छापेमारी की और राजन हत्याकांड के आरोपी सुबोध यादव को गिरफ्तार किया। सुबोध यादव चिरैया के मोहदीपुर का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा, “यह पुरानी बात है कि अपराधियों की संख्या बढ़ रही है। चाहे मर्डर हो, महिलाओं से छेड़छाड़ हो, लैंड ग्रैब या आर्थिक अपराध हो, आरजेडी के कार्यकर्ता आगे रहे हैं। यही कारण है कि समाज उनसे डरता है। रिटर्निंग ऑफिसर ने कार्रवाई की और उनका नॉमिनेशन रद्द किया, इसके लिए हम इलेक्शन कमीशन का धन्यवाद करते हैं। अगर जांच विस्तार से की जाती, तो दर्जनों नॉमिनेशन रद्द होते। यह जरूरी है कि अपराधियों को चुनावी मैदान से बाहर रखा जाए।”
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।