पटना, 11 जनवरी (khabarwala24)। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ बंगाल ही नहीं, देशभर में जिन-जिन राज्यों में चुनाव होंगे, वहां चुनाव लड़ेगी।
पटना में khabarwala24 से बातचीत में तेजप्रताप यादव ने कई मुद्दों पर बातचीत की।
अयोध्या में राम मंदिर के 15 किलोमीटर के दायरे में नॉन-वेज बिक्री पर बैन के बारे में तेज प्रताप यादव ने कहा कि हर जगह धार्मिक स्थल होते हैं। अगर ऐसा प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तो इसे वृंदावन में भी लागू किया जाना चाहिए। वृंदावन में शराब की दुकानें हर जगह खुलेआम चल रही हैं। हर जगह धार्मिक स्थल होते हैं, इसलिए अगर पाबंदियां लगानी हैं, तो उन्हें वृंदावन समेत हर जगह एक समान रूप से लागू किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन जहां भी तीर्थस्थल है वहां नॉनवेज बंद हो।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अच्छी बात है कि उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठी है, लेकिन अगर सीनियरिटी की बात करें, तो लालू प्रसाद यादव सबसे अनुभवी और सच्चे जननेता हैं। उन्हें सबसे पहले भारत रत्न मिलना चाहिए। नीतीश कुमार को बाद में मिल सकता है। इसलिए, हम केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति और सभी संबंधित लोगों से मांग करते हैं कि भारत रत्न सबसे पहले लालू प्रसाद यादव को दिया जाए, जो एक सामाजिक नेता और मार्गदर्शक शक्ति हैं। यह जनशक्ति जनता दल की मांग है।
दही चूड़ा कार्यक्रम के न्योते पर तेज प्रताप यादव ने कहा, हां, सभी को न्योता दिया जा रहा है। भाजपा-कांग्रेस के अलावा अन्य दलों को भी न्योता भेजा गया है। दही चूड़ा की दावत में सभी को बुलाया जा रहा है। नए साल पर भोज है तो उम्मीद हैं कि सभी आएंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी न्योता दिया जाएगा।
विपक्षी नेताओं की राम मंदिर से दूरी बनाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिसके मन में आस्था है, वह मंदिर जाकर पूजा कर सकता है।
उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को राहुल गांधी की तुलना में बेहतर बताया है। प्रियंका को असम विधानसभा चुनाव को लेकर अभी एक बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















