इंदौर, 5 सितंबर (khabarwala24)। इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात बच्चों को कुतरने की दिल दहलाने वाली घटना ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अस्पताल का दौरा किया और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की और इस घटना को सरकार की संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया।
पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार चूहों को खत्म करने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन अस्पतालों में नवजात बच्चे चूहों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, तीस साल पहले चूहे शव खाते थे, आज नवजात बच्चों को कुतर रहे हैं। यह सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की क्रूरता को दर्शाता है। उन्होंने एमवाय अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कफन चोरी जैसी घटनाओं के बाद अब बच्चों की मौत ने व्यवस्था की पोल खोल दी है।
पटवारी ने आरोप लगाया कि एक चूहा पकड़ने के लिए हजारों रुपए खर्च करने का दावा किया जाता है, लेकिन फिर भी नवजात असुरक्षित हैं। उन्होंने मृत आदिवासी बच्चे का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना शासन की लापरवाही को उजागर करती है और इसके लिए गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि इंदौर से तीन मंत्री होने के बावजूद कोई संवेदना नहीं दिखाई गई। मुख्यमंत्री भी शहर में रहकर चुप्पी साधे रहे।
पटवारी ने बताया कि राहुल गांधी ने इस घटना पर चिंता जताई है, जबकि सरकार मोटी चमड़ी वाली हो गई है। उन्होंने निजी मेडिकल कॉलेजों में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया, लेकिन वहां की घटनाएं दबा दी जाती हैं। पटवारी ने मांग की कि केवल कुछ अधिकारियों का निलंबन काफी नहीं है, बल्कि अधीक्षक से लेकर शीर्ष जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने जनता से इस मुद्दे पर एकजुट होने और सरकार को जवाबदेह बनाने की अपील की।
एससीएच/डीएससी
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।