Khabarwala 24 News New Delhi: indian channel banned in pakistan भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से तो जगजाहिर है। जब से पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते तल्ख हुए हैं तभी से दोनों देशों के कलाकार साथ काम नहीं कर सकते हैं। हालांकि दोनों ही देशों के लोगों को एक-दूसरे का एंटरटेनमेंट स्टफ काफी पंसद आता है। भारत में पाकिस्तानी टीवी सीरियल तो वहीं पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में खासी पसंद की जाती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के कई पॉपुलर टीवी शो के पाकिस्तान में प्रसारित होने पर बैन है। जिन्हें बैन किए जाने की वजह भी काफी दिलचस्प है। आइए चलिए इसके बारे में जानते हैं।
पाकिस्तान में कौन कौन से इंडिया टीवी शो हैं बैन (indian channel banned in pakistan)
ये हैं मोहब्बतें- दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल का ये शो भारतीय ऑडियंस को तो खूब पसंद आया लेकिन पाकिस्तान की सरकार को इस शो की थीम कुछ खास पसंद नहीं आई। यही वजह रही कि इस शो को वहां पर बैन कर दिया गया।
भाबीजी घर पर हैं- indian channel banned in pakistan कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं भारतीय दर्शकों को खूब पसंद है। शो में दो पड़ोसी अपने सामने रहने वाली भाभी को दिल ही दिल चाहते हैं। यूं तो ये कॉमेडी के लिए है लेकिन पाकिस्तानी सरकार को ये गलत लगता है। उनके अनुसार ये शो गलत मैसेज देता है इसलिए इसे वहां बैन किया गया है।
बिग बॉस- सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस इंडियंस के बीच काफी पॉपुलर है लेकिन पाकिस्तान में इसपर भी बैन लगा हुआ है। हालांकि शुरुआत में पाकिस्तानी ऑडियंस द्वारा भी ये शो पसंद किया जा रहा था और 9 वें सीजन तक पाकिस्तान में इसका टेलीकास्ट किया गया लेकिन जब शो में गाली गलौज और लड़ाई झगड़े का माहौल बनने लगा तो पाकिस्तान में इसपर बैन लगा दिया गया।
नागिन- indian channel banned in pakistan यूं तो पाकिस्तानी लोगों को सुपरनैचुरल शो नागिन खूब भाया था। भारत के साथ इस शो को पाकिस्तान में भी खूब सराहा गया लेकिन इसका पहला ही सीजन वहां टेलीकास्ट हो पाया और दूसरे सीजन के टेलीकास्ट से ठीक पहले इसे वहां की सरकार द्वारा बैन कर दिया गया।
कुबूल है- करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति का ये शो मुस्लिम फैमिली को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। हालांकि फिर भी इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था। पाकिस्तान में इसे बैन क्यों किया गया इसकी सही जानकारी तो अबतक सामने नहीं आई, लेकिन सुनने में ये आया था कि इस शो में इंडियन मुस्लिम फैमिली को दिखाया जा रहा था इसलिए पाकिस्तान में इसपर बैन लगा दिया गया।
