CLOSE AD

Igla-S Missiles in Indian Army भारत को 250 करोड़ के नए एयर डिफेंस मिसाइल रूस से मिले, नहीं बच पाएंगे दुश्मन के ड्रोन और हेलिकॉप्टर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Igla-S Missiles in Indian Army भारतीय सेना को रूस से अत्याधुनिक इग्ला-एस (Igla-S) एयर डिफेंस मिसाइलें मिली हैं, जिससे देश की वायु रक्षा क्षमता में बड़ा इज़ाफा हुआ है। इन्हें अग्रिम मोर्चों पर तैनात किया जा रहा है ताकि दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन और अटैक हेलिकॉप्टर को बेहद क़रीब से मार गिराया जा सके। इन मिसाइलों की आपूर्ति 250 करोड़ के विशेष खरीद अनुबंध के तहत की गई है। यह सौदा तत्काल परिचालन ज़रूरतों को ध्यान में रखते किया है ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में वायु रक्षा को सुदृढ़ किया जा सके।

अचूक निशाना (Igla-S Missiles in Indian Army)

सेना और वायुसेना के पास 1989 से ही पुरानी इग्ला-1एम सिस्टम है, लेकिन कंधे से दागी जाने वाली इग्ला-एस एक बेहतर संस्करण है जिसकी इंटरसेप्शन रेंज 6 किलोमीटर तक है। इन्हें एक सैनिक कंधे पर रखकर चला सकता है। ये लक्ष्य को पहचानने और लॉक करने के बाद ये अपने आप उसे भेद देती हैं।

बहुस्तरीय सुरक्षा (Igla-S Missiles in Indian Army)

रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेनाओं को वायु रक्षा को बढ़ावा देने के लिए और अधिक उपकरण मिलेंगे क्योंकि वायु सेना ने भी इसी तरह के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि समन्वित तरीके से देश की वायु सीमाओं को बहुस्तरीय सुरक्षा प्रदान की जा सके।

मिसाइल क्षमता (Igla-S Missiles in Indian Army)

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत को पाकिस्तान और चीन दोनों ओर से वायु और ड्रोन खतरों का सामना करना पड़ सकता है। इन मिसाइलों के आने से भारतीय सेना की प्रतिक्रिया क्षमता में काफी तेजी और सटीकता आएगी। इस इन्वेंट्री बूस्ट से पाकिस्तान के साथ पश्चिमी मोर्चे पर सेना की मिसाइल क्षमता और मजबूत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News