किशनगंज, 5 अक्टूबर (khabarwala24)। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के कॉलेज चौक में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब ‘आई लव मोदी’ और ‘आई लव नीतीश’ आपको सही लगते हैं, तो ‘आई लव मोहम्मद’ से कैसी नफरत?
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि कोई ‘आई लव मोदी’ का पोस्टर ले जाए तो उसके साथ सेल्फी लेते हैं और कोई ‘आई लव नीतीश’ का पोस्टर ले जाए तो कहते हैं ये वफादार है, फिर ‘आई लव मोहम्मद’ से नफरत क्यों करते हैं?
ओवैसी ने कहा कि हम अपने अल्लाह को मां-बाप और दुनिया की हर दौलत-शोहरत से भी ज्यादा चाहते हैं, क्योंकि उसी की वजह से हम मुसलमान हैं। इस दौरान उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर गिरफ्तार हुए लोगों की सलामती और रिहाई के लिए दुआ की।
राजद द्वारा एआईएमआईएम के चार विधायकों को तोड़ने पर ओवैसी ने कहा कि चार का बदला 24 से लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को एकजुट रहकर अपने हक और सम्मान के लिए संघर्ष करना होगा।
असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इंसाफ को कामयाब करना और गद्दारों को हराना है। ओवैसी ने लोगों से इंसाफ के नाम पर वोट मांगा और कहा कि आपके बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए नफरत फैलाने वाली पार्टियों को हराएं, तभी सीमांचल पर आप राजनीति कर सकेंगे और आपको किसी यादव लीडर के सामने सिर नहीं झुकाना पड़ेगा।
ओवैसी ने कहा कि सभी जाति धर्मो के लोगों ने अपना लीडर बना लिया, लेकिन बिहार के 19 फीसदी मुसलमानों ने आज तक अपना लीडर नहीं बनाया।
उन्होंने कहा कि वक्फ का काला कानून बनाकर मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों को छीनना चाहते हैं, लेकिन हम मस्जिद को नहीं छोड़ेंगे। हमने भारत के संसद भवन में खड़े होकर आप सभी की आवाज को उठाया और कहा कि आपके काले कानून को हम नहीं मानते हैं।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।