नूंह, 31 जनवरी (khabarwala24)। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत अब हर किसान की अपनी फार्मर आईडी बनाई जाएगी। यह आईडी उन्हीं किसानों के लिए है जिनके नाम पर जमीन है। हालांकि किसानों के बीच इसको लेकर कुछ गलतफहमियां फैली हुई हैं।
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि फार्मर आईडी बनवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे किसानों को सरकार की सभी आर्थिक मदद और अनुदान सीधे मिलेंगे। चाहे वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, फसल बीमा योजना हो या कोई सब्सिडी, सिर्फ उसी किसान को लाभ मिलेगा जिसकी आईडी बनेगी।
उन्होंने बताया कि फार्मर आईडी बनाने का काम सिर्फ कृषि विभाग नहीं, बल्कि पंचायत विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी भी कर रहे हैं। इसके लिए गांव-गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि किसान आसानी से अपनी आईडी बनवा सकें। आईडी बनवाना बिल्कुल मुफ्त है।
उन्होंने बताया कि कई किसानों में अभी भ्रांति है कि अगर उन्होंने फार्मर आईडी बनवाई तो उनकी बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड या बीपीएल सुविधाएं कट जाएंगी। ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह आईडी सिर्फ किसानों की सुविधा के लिए बनाई जा रही है ताकि भविष्य में सभी सरकारी मदद सीधे आपके पास पहुंचे।
वीरेंद्र देव आर्य ने कहा कि आईडी बनवाने में सबसे बड़ी दिक्कत अक्सर डॉक्यूमेंट्स में नाम का मेल न होना होती है। उदाहरण के लिए, आपके आधार कार्ड में नाम अलग हो सकता है और जमीन के रिकॉर्ड में नाम अलग। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पहले अपने डॉक्यूमेंट्स ठीक करवा लें, फिर फार्मर आईडी बनवाएं।
उन्होंने बताया कि फार्मर आईडी बनवाने के लिए कृषि विभाग के साथ-साथ सीपीएलओ और पटवारी की टीम गांवों में जाकर किसानों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान चाहे तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर भी आईडी बनवा सकते हैं। इससे किसानों के लिए सभी सरकारी स्कीमों का लाभ लेना आसान हो जाएगा।
डॉ वीरेंद्र देव आर्य ने किसानों से खास अनुरोध किया है कि जो भी किसान अभी तक आईडी नहीं बनवा पाए हैं, वो जरूर अपनी आईडी बनवाएं। इससे न केवल आपको आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि किसी भी योजना में आने वाली सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जैसे फसल बीमा, सब्सिडी, कृषि और बागवानी विभाग की योजनाएं, किसान सम्मान निधि आदि सिर्फ उसी किसान को लाभ देंगी जिसकी आईडी होगी। इसलिए अपनी आईडी बनवाना बहुत जरूरी है। अगर आईडी बनवाने में कोई दिक्कत आती है, तो आप सीधे अपने कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


