नई दिल्ली, 31 जनवरी (khabarwala24)। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल की शुरुआत की है। दोनों संस्थानों के बीच अब एक निर्बाध और एकीकृत टिकट बुकिंग प्रणाली लागू कर दी गई है, जिससे नमो भारत और भारतीय रेलवे के यात्रियों को एंड-टू-एंड यात्रा की योजना बनाना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है।
इस नई व्यवस्था के तहत नमो भारत के यात्री एनसीआरटीसी के आधिकारिक नमो भारत ऐप पर उपलब्ध आईआरसीटीसी आइकन के माध्यम से सीधे भारतीय रेल का टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट ऐप पर ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री यदि दिल्ली को अपना गंतव्य चुनते हैं तो वे अपनी बुकिंग डिटेल में मौजूद एनसीआरटीसी आइकन पर क्लिक कर नमो भारत का टिकट भी सहजता से बुक कर सकेंगे।
इस तरह दोनों डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के बीच पूर्ण एंड-टू-एंड फंक्शनल इंटीग्रेशन सुनिश्चित किया गया है। यह एकीकृत टिकटिंग प्रणाली यात्रियों को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने की झंझट से भी राहत देती है। आईआरसीटीसी के माध्यम से ई-टिकट बुक करने के बाद एनसीआरटीसी टिकट का विकल्प सीधे पीएनआर कन्फर्मेशन पेज पर दिखाई देता है, जिसे ट्रेन टिकट बुकिंग हिस्ट्री से भी एक्सेस किया जा सकता है। यह पहल भारत सरकार की ‘वन इंडिया – वन टिकट’ परिकल्पना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य देश में विभिन्न परिवहन माध्यमों को एक साझा और सहज डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना है।
इस सुविधा का लाभ खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, मेरठ से नमो भारत के जरिए दिल्ली आने वाला यात्री अब उसी एकीकृत सिस्टम से अपनी आगे की लंबी दूरी की रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकता है। आनंद विहार स्थित नमो भारत स्टेशन, जो सीधे आनंद विहार रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है, वहां पहुंचने के बाद यात्री बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के अपनी ट्रेन में सवार हो सकता है।
बता दें कि हाल ही में एनसीआरटीसी ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ भी इसी तरह का एकीकृत टिकटिंग सहयोग शुरू किया है। इसके तहत यात्री नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के टिकट एक-दूसरे के ऐप्स के माध्यम से बुक कर सकते हैं, जिससे मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को और मजबूती मिली है। एनसीआरटीसी का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर के लिए एक ऐसा परिवहन तंत्र विकसित करना है जो एकीकृत, डिजिटल रूप से सक्षम, पर्यावरण के अनुकूल और पूरी तरह यात्री-केंद्रित हो।
डिजिटल इंटीग्रेशन के साथ-साथ नमो भारत स्टेशनों पर भारतीय रेल, मेट्रो और बस टर्मिनलों के साथ भौतिक एकीकरण पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। वर्तमान में 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली–मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का 55 किलोमीटर हिस्सा—न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक—सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। भविष्य में कॉरिडोर के विस्तार के साथ इस तरह की एकीकृत प्रणालियां यातायात भीड़ कम करने, समय की बचत करने और सतत एवं हरित परिवहन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


