बीजापुर, 29 जनवरी (khabarwala24)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बीजापुर, थाना ईलमिड़ी और छत्तीसगढ़ स्पेशल आर्म्ड फोर्स की 9वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने ईलमिड़ी-लंकापल्ली क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम डिमाइनिंग (आईईडी खोजने और नष्ट करने) का काम कर रही थी।
अभियान के दौरान लंकापल्ली की कच्ची सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद हुए। दोनों आईईडी 20-30 किलोग्राम वजनी थे और सड़क के बीचों-बीच कमांड स्विच सिस्टम से जोड़े गए थे। माओवादियों का इरादा बड़े वाहन या सुरक्षा बलों की गाड़ी को निशाना बनाना था, ताकि बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सके।
बीजापुर की बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) ने मौके पर ही सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। इससे किसी तरह की कोई दुर्घटना या हताहत नहीं हुआ।
सुरक्षा बलों की सतर्कता, सूझ-बूझ और तेज कार्रवाई की वजह से माओवादियों की यह नापाक योजना पूरी तरह विफल हो गई। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी रहेगा। बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसी कार्रवाइयां आम हैं, जहां माओवादी अक्सर आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों और आम लोगों को निशाना बनाते हैं।
यह घटना सुरक्षा बलों की तैयारियों और सजगता का सशक्त उदाहरण है, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियानों को किया जाता रहेगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


