नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (khabarwala24)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इसे ‘व्यक्तिगत’ बना दिया गया है और इसे महज वैश्विक नेताओं को गले लगाने तक सीमित कर दिया गया है।
मणिशंकर अय्यर की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार यह दावा करने के जवाब में कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया।
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए अय्यर ने कहा कि विदेश नीति को कभी भी व्यक्तिगत नहीं करना चाहिए।
जब उनसे केंद्र सरकार के दावे के बारे में पूछा गया कि देश ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, तो अय्यर ने कहा कि इस सरकार की सबसे बड़ी गलती यह है कि वह कूटनीति को व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में पेश करती है।
अय्यर ने कहा कि सिर्फ यह कहकर कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा नेताओं को गले लगाया और हर जगह दोस्त बनाए, हम यह दावा नहीं कर सकते कि भारत दुनिया में नंबर एक बन गया है। पूरी विदेश सेवा का इस्तेमाल रिश्ते बनाने में होना चाहिए और सरकार को ऐसे लोगों से सलाह लेनी चाहिए जिन्हें विदेश नीति का अनुभव हो।
टैरिफ के मुद्दे पर ट्रंप की बार-बार की धमकियों और रूस से तेल के जारी आयात पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार, तेल क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां अब रूस से तेल नहीं खरीद रही हैं। केवल निजी संस्थान ही तेल खरीद रहे हैं।
दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में रिकॉर्ड तोड़ 26 लाख दीपक जलाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अय्यर ने कहा कि मैं नास्तिक हूं, इसलिए मुझे कुछ नहीं कहना है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।