Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नलकूप की बिजली निशुल्क दिए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा। संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि सरकार गठन से पूर्व आपने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में किसान हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश क किसानो को नलकूप की बिजली निशुल्क देने का संकल्प लिया था । बताया गया कि सरकार गठन के बाद भारतीय किसान संघ मेरठ प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा अनेको बार ज्ञापन के माध्यम से आपको अपना संकल्प पूर्ण करने का बार-बार अनुरोध किया है लेकिन प्रदेश में किसानों के नलकूप की बिजली अभी भी निशुल्क नहीं हुई है । उनका कहना था कि बिजली निगम के अफसर किसानों का लगातार शोषण करने पर उतारू है। जिससे किसान बहुत दुखी व संकट के साथ-साथ आक्रोश में भी हैं। उन्होंने जल्द किसानों की इस मांग को पूरा कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी, जिला प्रभारी संगीता ठाकुर, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।
















