Hapur News Khabarwala 24 News Dhaulana (Hapur) : मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत धौलाना विकास खंड की ग्राम पंचायत धौलाना में बड़े स्तर पर भव्य और राष्ट्रभक्ति पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को राष्ट्र भक्ति के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डा. वी के सिंह मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत बनोखर प्राइमरी स्कूल में शिलाफलकम का केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के सिंह ने लोकार्पण किया। इसी स्कूल में निपुणशाला और पोषण वाटिका का उद्घाटन भी उन्होंने किया। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा और ग्राम पंचायत धौलाना में हुए विकास कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत हुए कार्यों की केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी।
जनरल वी.के.सिंह ने कहा कि इन कार्यक्रमो से राष्ट्रभक्ति की भावना लोगों में बढ़ेगी और कराए गए कार्यों से सकारात्मक बदलाव सभी क्षेत्र में आएंगे। प्राथमिक स्कूल से लेकर तहसील मुख्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। केंद्रीय मंत्री ने ग्राम पंचायत धौलाना में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ , सहायक विकास अधिकारी पंचायत अलीमुद्दीन, ग्राम पंचायत सचिव शिवम पांडे, ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।