रांची, 1 अक्टूबर (khabarwala24)। श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहीदी के 350वें वर्ष के उपलक्ष्य में पटना साहिब से निकली ‘जागृति यात्रा’ के रांची पहुंचने पर सिख संगत ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर बुधवार को शहर के पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी विशेष तौर पर शामिल हुए।
उन्होंने कीर्तन श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान तथा शिक्षाओं को स्मरण किया।
राज्यपाल गंगवार ने कहा कि धर्मरक्षा के लिए श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत को नमन कर वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। हमें उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम में रांची के सिख संगत ने राज्यपाल को धार्मिक स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि यह पवित्र ‘जागृति यात्रा’ 17 सितंबर को पटना साहिब स्थित गुरु का बाग गुरुद्वारा से आरंभ हुई थी। आयोजकों ने बताया कि ‘जागृति यात्रा’ देश के कई शहरों और गुरुद्वारों में संगत के साथ संवाद करते हुए श्री आनंदपुर साहिब की ओर अग्रसर होगी। यात्रा का उद्देश्य गुरु साहिब के अद्वितीय बलिदान, धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मानवता के लिए दिए गए उनके शाश्वत संदेश का जन-जन के बीच व्यापक प्रसार करना है।
दीवान में आयोजित कीर्तन और प्रवचनों के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को दोहराया गया और समाज को उनके मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संगत की ओर से सेवा और लंगर की भी व्यवस्था की गई। यह यात्रा झारखंड के जमशेदपुर के बाद ओडिशा, असम और पश्चिम बंगाल सहित कुल नौ राज्यों के विभिन्न शहरों से गुजरते हुए नवंबर महीने में आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।