Khabarwala 24 News Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad)में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए एक किराए के कमरे से करीब 300-350 किलोग्राम आरडीएक्स, दो AK-47 राइफलें, 84 कारतूस, 5 लीटर केमिकल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई गिरफ्तार डॉक्टरों की निशानदेही पर हुई, जो अल-कायदा से जुड़े आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) के नेटवर्क को दोबारा सक्रिय करने की फिराक में थे।
पुलिस ने की छापामार कार्रवाई (Faridabad)
गुप्त सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद के एक इलाके में छापा मारा। कमरा पुलवामा निवासी डॉक्टर मुजम्मिल शकील उर्फ मुजाहिल शकील ने तीन महीने पहले किराए पर लिया था। वह यहां रहता नहीं था, सिर्फ सामान रखने के लिए इस्तेमाल करता था। पुलिस ने 14 बैगों में पैक यह खतरनाक सामान बरामद किया। मुजम्मिल को पहले ही हिरासत में लिया गया था।
तीसरा डाक्टर फरार (Faridabad)
इस मामले का मुख्य आरोपी अनंतनाग निवासी डॉ. अदील अहमद राथर है, जिसे यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। अदील अनंतनाग GMC में सीनियर रेजिडेंट था और 24 अक्टूबर 2024 को नौकरी छोड़ चुका था। उसके निजी लॉकर से पहले ही एक AK-47 बरामद हो चुकी थी। पूछताछ में अदील ने फरीदाबाद वाले ठिकाने का पता बताया। तीसरा डॉक्टर अभी फरार है।
नेटवर्क से खंगाले जा रहे तार (Faridabad)
जांच एजेंसियां इसे AGH का पुनर्जीवन प्रयास मान रही हैं। यह संगठन 2017 में Zakir Musa ने बनाया था, जिसका मकसद कश्मीर में शरिया आधारित इस्लामिक स्टेट बनाना और भारत के खिलाफ जिहाद है। RDX की इतनी बड़ी खेप से बड़े आतंकी हमले की आशंका थी। अब कश्मीर, यूपी, हरियाणा और गुजरात तक नेटवर्क के तार खंगाले जा रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















