नई दिल्ली, 18 सितंबर (khabarwala24)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रयासों से गुरुवार को दिल्ली के जनकपुरी सी3 ब्लॉक स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय क्रमांक-1 में एक “निपुण शाला” का उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद पत्नी के साथ उपस्थित रहे। इस दौरान रोटरी इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अमृता मोहिंदर भी मौजूद थीं।
मंत्री आशीष सूद ने शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के माध्यम से पढ़ाई , जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के विकास और सभी निवासियों के लाभ के लिए हर कोने का प्रभावी ढंग से उपयोग सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए कई आरडब्ल्यूए और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया। कार्यक्रम ने बुनियादी ढांचे और सुगम्यता में सुधार, समावेशी विकास को बढ़ावा देने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।
मंत्री सूद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्मित निपुण शाला का उद्देश्य नवीन तरीकों से बच्चों की आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) के परिणामों में सुधार लाना है। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। इसमें एक शानदार प्रस्तुति भी शामिल थी, जिसने रचनात्मक रूप से प्रदर्शित किया कि गणित को सरल शब्दों में कैसे समझा जा सकता है और इस बात पर जोर दिया कि यह एक सुगम और आकर्षक विषय है।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने khabarwala24 से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन चाहते हैं, उसमें दिल्ली अग्रणी रहे। हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में हर स्कूल निपुण सर्टीफाइ्ड बनाने का है। इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।
एसकेवी क्रमांक- 1 की प्रधानाचार्य सीमा गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब की तरफ से यह बहुत ही अच्छी पहल है। निपुण शाला छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगी।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।