नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (khabarwala24)। दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश वर्मा ने ‘गवर्नमेंट ऑन व्हील्स’ नामक एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत वे खुद वैन में सवार होकर शहर की हकीकत जान रहे हैं। मंगलवार को मंत्री वर्मा ने नजफगढ़, कराला और कंझावाला क्षेत्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने सड़कों, नालों और पार्कों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनीं और तत्काल सुधार का आश्वासन दिया।
इस पहल के तहत मंत्री वर्मा ने 75 किलोमीटर का सफर तय किया। उनके साथ दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), नगर निगम (एमसीडी) और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वैन में बैठे हुए उन्होंने रास्ते भर सड़कों के गड्ढों, नालों के अवरुद्ध बहाव और पार्कों की खराब हालत का निरीक्षण किया। विशेष रूप से, वे कई ‘चोक पॉइंट्स’ पर रुके, जहां ट्रैफिक जाम, जलभराव या टूटी सड़कें रोजमर्रा की समस्या बनी हुई हैं।
नजफगढ़ ड्रेन के पास पहुंचकर उन्होंने सफाई अभियान की प्रगति पर नजर डाली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी नालों का डिसिल्टिंग कार्य पूरा हो। कराला और कंझावाला में उन्होंने पार्कों के रखरखाव पर सवाल उठाए और कहा कि बच्चों व बुजुर्गों के लिए ये स्थान सुरक्षित व सुंदर होने चाहिए।
मंत्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान khabarwala24 से बात करते हुए कहा, “पिछली सरकारों ने विकास कार्यों को रोककर रखा था, जिससे दिल्लीवासी परेशान हैं। हमारी सरकार अब जमीन पर उतरकर समस्याओं का समाधान करेगी। सड़कें, नाले और पार्क जल्द ही बेहतर होंगे।”
उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की, जिन्होंने वर्षा के दौरान जलभराव और सड़कों के खराब हाल पर शिकायतें कीं। एक निवासी ने बताया, “नजफगढ़ में नाले चोक होने से हर बरसात में घरों में पानी घुस जाता है। मंत्री जी का आना अच्छा लगा।” वर्मा ने आश्वासन दिया कि अगले दो महीनों में सभी कार्य शुरू हो जाएंगे और एक नई हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया जाएगा, जहां लोग सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।