नई दिल्ली, 22 जनवरी (khabarwala24)। छत्तीसगढ़ की झांकी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कर्तव्य पथ पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है। यह भारत के पहले डिजिटल म्यूजियम पर आधारित है, जो आदिवासी वीर नेताओं के समर्पण को दर्शाती है।
‘स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम्’ थीम वाली यह झांकी गुरुवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय मीडिया के सामने आरआर कैंप में प्रेस पूर्वावलोकन के दौरान प्रस्तुत की गई।
छत्तीसगढ़ की यह झांकी उन अमर आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि देती है जिन्होंने ब्रिटिश शासन के अन्यायपूर्ण कानूनों का साहसपूर्वक विरोध किया और स्वतंत्रता के लिए अपनी जान की आहुति दी।
इन शहीदों की स्मृति में, देश का पहला आदिवासी डिजिटल म्यूजियम नवा रायपुर अटल नगर में स्थापित किया गया है, जहां 14 प्रमुख आदिवासी स्वतंत्रता संघर्षों को आधुनिक डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सुरक्षित किया गया है। इस म्यूजियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर किया था।
विशेषज्ञ समिति से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद सार्वजनिक संबंध विभाग के अधिकारी और कलाकार पिछले एक महीने से काम कर रहे हैं, ताकि झांकी को अंतिम रूप दिया जा सके। इस वर्ष 17 राज्य झांकियों को कर्तव्य पथ पर परेड में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ है।
इसमें 1910 के भूमकाल विद्रोह के नायक वीर गुंडाधुर को दर्शाया गया है। धरवा समुदाय के वीर गुंडाधुर ने अन्याय के खिलाफ समाज को एकजुट किया। आम की टहनियां और सूखी मिर्च, जो भूमकाल विद्रोह के प्रतीक थे, इन्हें झांकी में दिखाया गया है। विद्रोह की ताकत को इस बात से समझा जा सकता है कि ब्रिटिशों को नागपुर से सैनिक बुलाने पड़े थे, फिर भी वे वीर गुंडाधुर को पकड़ नहीं पाए।
झांकी में छत्तीसगढ़ के पहले शहीद वीर नारायण सिंह को घोड़े पर तलवार हाथ में लिए दर्शाया गया है। उन्होंने अकाल के दौरान गरीबों के कल्याण के लिए लड़ाई लड़ी और 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह झांकी आदिवासी समुदाय के अडिग साहस, देशभक्ति, और स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


