नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (khabarwala24)। केंद्र सरकार ने फेस्टिवल बूस्टर के अंतर्गत राज्य सरकारों को 1,01,603 करोड़ रुपए हस्तांतरण किए हैं। इसमें ओडिशा को 4,601 करोड़ रुपए दिए गए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट शेयर करके प्रदेश को मिलने वाली 4,601 करोड़ रुपए की किस्त के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।
उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ओडिशा को कर हस्तांतरण की अग्रिम किस्त के रूप में 4,601 करोड़ रुपए जारी करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”
माझी ने आगे लिखा, “यह समय पर सहायता केंद्र-राज्य सहयोग की मजबूती का उदाहरण है और विशेष रूप से त्योहारों के मौसम में विकास और कल्याणकारी पहलों को गति देने की हमारी क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी। ओडिशा सरकार इन निधियों का कुशलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ये हमारे लोगों को लाभान्वित करें और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें।”
दरअसल, चालू त्योहारी सीजन के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 1,01,603 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर हस्तांतरण जारी किया है। यह सामान्य मासिक हस्तांतरण से अतिरिक्त राशि है, जो 10 अक्टूबर को जारी होने वाली है।
मंत्रालय के अनुसार, त्योहारों के मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि राज्य पूंजीगत व्यय में तेजी ला सके और अपने विकास एवं कल्याण संबंधी व्यय को फाइनेंस कर सके।
देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक 18,227 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके बाद बिहार (10,219 करोड़ रुपए), मध्य प्रदेश (7,976 करोड़ रुपए), पश्चिम बंगाल (7,644 करोड़ रुपए), महाराष्ट्र (6,418 करोड़ रुपए) और राजस्थान (6,123 करोड़ रुपए) का स्थान रहा।
आंध्र प्रदेश (4,112 करोड़ रुपए), ओडिशा (4,601 करोड़ रुपए), तमिलनाडु (4,144 करोड़ रुपए), कर्नाटक (3,705 करोड़ रुपए) और झारखंड (3,360 करोड़ रुपए) को भी महत्वपूर्ण अतिरिक्त कर हस्तांतरण प्राप्त हुआ है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।