Khabarwala24 News: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ऑटो की बैटरी में अचानक धमाका (battery blast) होने से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा गयाघाट थाना क्षेत्र में हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, मधुबनी जिले के खजौली से करीब आधा दर्जन लोग ऑटो में सवार होकर मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) आ रहे थे। इसी दौरान गयाघाट थाना क्षेत्र में ऑटो की बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद ऑटो में आग लग गई, जिससे उसमें सवार एक महिला जिंदा जल गई। अन्य यात्री भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गयाघाट थाना की टीम मौके पर पहुंची।
मृतक और घायलों की पहचान
मृतक महिला की पहचान मधुबनी के खजौली के डुमरियाही गांव की रहने वाली कमरुल निशा के रूप में हुई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस की जांच जारी
गयाघाट थाना की पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में बैटरी ब्लास्ट को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ऑटो की बैटरी में क्या खराबी थी, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।