नई दिल्ली, 6 अक्टूबर 2025 (khabarwala24)। बिहार चुनाव को लेकर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा है कि बिहार की जनता एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने विधानसभा चुनावों में जनसुराज के एक्स फैक्टर को खारिज कर दिया। उन्होंने khabarwala24 से बातचीत में कहा कि हमारी टक्कर में कोई नहीं है और न ही कोई एक्स फैक्टर है।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में बहार है और रहेगी। हमने 2005 से पहले के पतझड़ के मौसम को पीछे छोड़ दिया है। अजय आलोक ने कहा कि बिहार का ध्यान केवल एक चीज पर है। हमने जो नींव तैयार की है, उस पर अब काम शुरू हो रहा है। 2025 से 2030 तक अगले पांच वर्षों में बिहार को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। बिहार की जनता हमारे साथ है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘जन नायक’ कहे जाने पर तंज कसते हुए अजय आलोक ने कहा कि इनकी दादी ने गांधी का नाम चुराया और अब पोते ने ‘जन नायक’ का नाम चुरा लिया। गजब हालत है। जननायक का खिताब संघर्ष के बाद मिलता है।
अजय आलोक ने कहा कि भारत रत्न तो आप ले सकते हैं और इनके परिवार के कुछ सदस्यों ने लिया भी है। अगर राहुल गांधी भविष्य में कभी सत्ता में आते हैं तो 20-30 साल बाद राहुल गांधी को भी मिल जाएगा, लेकिन जननायक बनने के लिए संघर्ष चाहिए, जो उन्होंने नहीं किया।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में राहुल गांधी कोई बड़ा फैक्टर नहीं होंगे। उन्होंने दावा किया है कि बिहार की जनता विकास के मॉडल के साथ है और दोबारा डबल इंजन की सरकार बन रही है।
सोमवार को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।