पटना, 8 अक्टूबर (khabarwala24)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक है। इस बैठक में पार्टी के सभी नेता शामिल होने दिल्ली रवाना हो रहे हैं। बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव में किन चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा जाए, इसे लेकर बैठक होने की संभावना है। बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी कि किसे कहां से उतारना है। इसके अलावा, सीट शेयरिंग भी एक प्रमुख मुद्दा है। हमें पूरा विश्वास है कि यह बैठक इन सभी मुद्दों के लिए काफी सार्थक साबित होगी। इस बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार कर पाएंगे।
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि हम लोग बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। खासकर, हमारे चर्चा के केंद्र में उम्मीदवारों का चयन एक प्रमुख मुद्दा है। इस बैठक में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि किसे कहां से उतारना बेहतर रहेगा, ताकि हम प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को अपने अनुकूल कर सकें।
उन्होंने कहा कि हमने बिहार चुनाव को लेकर पूरी योजना तैयार कर ली है। अब हम आगे का कदम उसी योजना के आधार पर उठा रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश में हमारी जीत सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए बिहार का भविष्य मायने रखता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बिहार में चौतरफा विकास की बयार बहे। किसी के भी हितों के साथ कोई समझौता नहीं हो। जो मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, हम उसी पर प्राथमिकता दे रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में हमें अपेक्षित परिणाम देखने को मिलेंगे।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।