पटना, 31 अक्टूबर (khabarwala24)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच करगहर सीट की चर्चा तेज हो गई है। रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल के अंतर्गत आने वाला करगहर विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से ग्रामीण इलाका है। यह 257 गांवों से मिलकर बना है और इसका सबसे नजदीकी शहर जिला मुख्यालय सासाराम है। शहरी केंद्रों के अभाव में यहां की अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन मुख्यतः कृषि पर आधारित है।
करगहर की ऐतिहासिक पहचान लंबे समय तक सासाराम से जुड़ी रही है। यह इलाका न केवल प्रशासनिक रूप से बल्कि राजनीतिक रूप से भी सासाराम का अभिन्न हिस्सा माना जाता रहा। 2008 में परिसीमन के बाद इसे एक अलग विधानसभा क्षेत्र का दर्जा मिला और 2010 में पहली बार यहां चुनाव हुआ। इससे पहले यह सासाराम विधानसभा का हिस्सा था।
शिक्षा के मामले में यह क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है। यहां उच्च शिक्षा संस्थानों का अभाव है और स्कूलों में संसाधनों की कमी बड़ी चुनौती बनी हुई है। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों के लिए अक्सर दूसरे शहरों में या राज्यों में जाना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी कमजोर है। यहां के कई पंचायतों में अब भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठीक से काम नहीं कर रहे।
चुनाव आयोग के 2024 के आंकड़ों के अनुसार, करगहर की कुल जनसंख्या 5,67,156 है। इनमें 2,94,543 पुरुष और 2,72,613 महिलाएं हैं। वहीं, कुल मतदाताओं की संख्या 3,29,466 है। इनमें 1,72,706 पुरुष, 1,56,750 महिलाएं और 10 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
सामाजिक संरचना की दृष्टि से यहां अनुसूचित जातियों की भागीदारी करीब 20.41 फीसदी है, जबकि मुस्लिम मतदाता लगभग 6.4 फीसदी हैं। ओबीसी और सवर्ण समुदायों की भी मजबूत उपस्थिति है, जो चुनावी समीकरणों को निर्णायक बनाती है।
करगहर विधानसभा की सबसे बड़ी चुनौतियां शिक्षा, रोजगार और बुनियादी ढांचा हैं। ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं अब भी अधूरी हैं। कृषि यहां की रीढ़ है, लेकिन सिंचाई की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को हर साल नुकसान झेलना पड़ता है। युवाओं में रोजगार की कमी और पलायन गंभीर समस्या है। इन सबके बीच, लोग उम्मीद करते हैं कि जो भी सरकार बने वह बुनियादी सुविधाओं को ठीक करे।
करगहर में ओबीसी, सवर्ण और दलित वोटरों का मिश्रण इसे हर चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले का केंद्र बना देता है। राजद का यादव-मुस्लिम समीकरण, जदयू का कुर्मी-दलित आधार और भाजपा की सवर्ण पकड़ तीनों दलों को मजबूती देती है। 2025 के चुनाव में यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















