पटना, 30 सितंबर (khabarwala24)। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी। इस चुनाव में 7.42 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसके बाद बिहार के अलग-अलग जिलों में जिला चुनाव अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
गया जिला मजिस्ट्रेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि त्रुटिरहित, पारदर्शी एवं विश्वसनीय मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन एवं बैठक के उपरांत कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (लिबरेशन) और इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया, सभी ईआरओ और बीएलओ के प्रति खुशी व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया।
उन्होंने आगे कहा कि उक्त बैठक में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई। गया जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में 1563126 पुरुष मतदाता, 1406273 महिला मतदाता एवं 36 अन्य मतदाता हैं। इस प्रकार कुल 2969435 मतदाता हैं।
जिला प्रशासन सीतामढ़ी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, “विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली हस्तगत कराया गया।”
जिला प्रशासन भोजपुर ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के संदर्भ में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई है।
उन्होंने कहा कि बैठक के बाद विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष, भोजपुर ने अपना अनुभव साझा किया। वहीं, भाकपा माले, जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रतिनिधियों, भोजपुर ने अपना अनुभव साझा करते हुए वीडियो जारी किए। इसे लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्षों ने अपने अनुभव शेयर किए।
डीएम एवं कलेक्टर बांका ने सोशल मीडिया प्लेट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बांका की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।