कोलकाता, 20 नवंबर (khabarwala24)। भारत की समुद्री सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की दिशा में इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने एक बड़ी सफलता हासिल की। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में इंटरनेशनल मैरिटाइम बाउंड्री लाइन (आईएमबीएल) की निगरानी के दौरान आईसीजी के एक जहाज ने भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में अवैध रूप से मछली पकड़ रही एक बांग्लादेशी फिशिंग बोट को पकड़ा। इस नाव पर 28 क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें से किसी के पास भी भारतीय जल सीमा में मछली पकड़ने की अनुमति नहीं थी।
नियमित समुद्री निगरानी के दौरान गुरुवार को आईसीजी जहाज ने भारतीय जलक्षेत्र में एक संदिग्ध मछली पकड़ने वाली नाव को देखा, जो लगातार बच निकलने की कोशिश कर रही थी। कोस्ट गार्ड ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए उस नाव को रोका और जांच की। पूछताछ और तलाशी के बाद यह पुष्टि हुई कि यह नाव बांग्लादेश की है तथा भारतीय जल सीमा में अवैध रूप से मछली पकड़ रही थी।
इंडियन कोस्ट गार्ड की बोर्डिंग टीम ने नाव की पूरी तलाशी ली। जांच में पाया गया कि सभी 28 बांग्लादेशी क्रू किसी भी प्रकार की वैध अनुमति या प्राधिकरण पत्र के बिना भारतीय समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे। उनके पास मौजूद मछली पकड़ने के उपकरण और पकड़ी गई मछलियों ने स्पष्ट कर दिया कि वे सक्रिय रूप से अवैध मछली पकड़ने में लगे थे। यह कार्रवाई भारतीय समुद्री क्षेत्र (विदेशी जहाजों द्वारा मछली पकड़ने का विनियमन) अधिनियम, 1981 के तहत की गई।
आईसीजी ने फिशिंग बोट को अपनी निगरानी में लेते हुए उसे नामखाना फिशिंग हार्बर तक स्कॉर्ट किया। यहां पहुंचने के बाद नाव और सभी 28 क्रू सदस्यों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मरीन पुलिस, नामखाना के हवाले कर दिया गया। यह इस सप्ताह में पकड़ी गई चौथी बांग्लादेशी फिशिंग बोट है, जो भारत के समुद्री हितों के संरक्षण में कोस्ट गार्ड की सतत तत्परता और मजबूत कार्रवाई को दर्शाती है। यह अभियान भारतीय मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध मछली पकड़ने पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इंडियन कोस्ट गार्ड बंगाल की खाड़ी में सतह और हवाई निगरानी जारी रखे हुए है। आईसीजी का कहना है कि वह समुद्री कानूनों का प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय समुद्री संपत्तियों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।
Previous articleकोलकाता: लॉ स्टूडेंट की संदिग्ध मौत मामले में वकील गिरफ्तार, लव लेटर से खुलासा
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















