बठिंडा, 11 जनवरी (khabarwala24)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को बठिंडा की डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में मिशन प्रगति के तहत नामांकित छात्रों और उम्मीदवारों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को सिर्फ नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बठिंडा डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में मिशन प्रगति के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की गई है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर देना है, जो महंगी कोचिंग और संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं। यह कार्यक्रम पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति का अहम हिस्सा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मिशन प्रगति के पहले बैच में 40 छात्रों को शामिल किया गया है। इन छात्रों को एसएसबी, पंजाब पुलिस, केंद्रीय पुलिस बलों और सशस्त्र बलों की भर्ती परीक्षाओं के लिए अकादमिक प्रशिक्षण के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
यह फिजिकल ट्रेनिंग सी-पाइट ग्राउंड में पंजाब पुलिस और सी-पाइट के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा कराई जा रही है, ताकि छात्र हर स्तर पर प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में महंगी किताबें और स्टडी मटीरियल छात्रों के लिए बड़ी चुनौती होती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए छात्रों को लाइब्रेरी का सदस्य बनाया जा रहा है और सभी जरूरी किताबें मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकारी संसाधनों और आधारभूत संरचना का बेहतर इस्तेमाल कर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे सरकार को अतिरिक्त वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम ‘युवाओं द्वारा युवाओं की मदद’ के मॉडल पर आधारित है। इसमें वही युवा मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं जो खुद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले चुके हैं। इस सामूहिक प्रयास में शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों, पुलिस, खिलाड़ियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग मिल रहा है, जिससे यह एक कम्युनिटी-ड्रिवन मॉडल बन गया है।
मिशन प्रगति के मूल सिद्धांत “कोई पीछे न छूटे” पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल समान शैक्षिक अवसर और युवा सशक्तिकरण का मजबूत उदाहरण है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्यक्रम से बठिंडा सहित पूरे पंजाब के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि जैसे रनवे हवाई जहाज को उड़ान भरने में मदद करता है, वैसे ही पंजाब सरकार युवाओं को उनके सपनों की उड़ान के लिए मजबूत आधार दे रही है। उन्होंने दोहराया कि शिक्षा के जरिए पंजाब को प्रगति और खुशहाली के रास्ते पर आगे ले जाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















