उज्जैन, 25 अक्टूबर (khabarwala24)। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की महिमा अपार है। बाबा के दरबार में दूर-दूर से भक्त कष्टों से मुक्ति पाने के लिए आते हैं।
अब उज्जैन के इतिहास और पवित्र शिप्रा नदी की महिमा को भी जान पाएंगे। मंदिर में भक्तों को उज्जैन के इतिहास से अवगत कराने के लिए लेजर लाइट शो रखा गया, और शो देखने के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई।
उज्जैन के बाबा महाकाल के मंदिर में ‘वाटर स्क्रीन’ लाइट एंड साउंड शो श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। शो में भगवान महाकाल की संपूर्ण गाथा, शिप्रा नदी और उज्जैन का इतिहास इनोवेटिव तरीके से दिखाया गया, जिससे आज के युवा बाबा महाकाल और सनातन धर्म के बारे में जान सकें। शो 30 मिनट लंबा है, जिसमें इतिहास को पानी की स्क्रीन (वाटर स्क्रीन) पर प्रोजेक्शन के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिखाया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन दीपावली पर किया गया और पहले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शो देखा था। इस परियोजना को स्मार्ट सिटी और मध्य प्रदेश टूरिज्म ने मिलकर 18 करोड़ खर्च कर बनाया है।
निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने मीडिया को बताया कि लाइट एंड साउंड शो को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है और अभी शो को देखने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। शो में उज्जैन का इतिहास और बाबा महाकाल की महिमा के बारे में बताया गया है, और कैसे पुराणों में मौजूद कथाओं की शुरुआत हुई। इन चीजों पर फोकस किया गया है।
शो को लेकर श्रद्धालुओं के बीच भी उत्साह देखा गया। श्रद्धालु प्रियंका ने khabarwala24 से बातचीत में बताया कि उन्होंने पहले भी कई लेजर शो देखे हैं, लेकिन जो शो उन्होंने मंदिर में देखा, उसका वर्णन नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि ऐसे शो को देखने के बाद युवा पीढ़ी धर्म को समझेगी कि कैसे महाकाल उज्जैन की नगरी में स्थापित हुए।
एक अन्य श्रद्धालु ने बातचीत में बताया कि किसी भी शो में इतने अच्छे तरीके से शिव महापुराण महिमा के बारे में नहीं बताया गया है। यह लाइटिंग साउंड शो धर्म और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















