पटना, 1 अक्टूबर (khabarwala24)। केंद्र सरकार के बिहार के विभिन्न जिलों में 19 केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के निर्णय को एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने सराहा है। भाजपा और जदयू के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार के लिए ऐतिहासिक सौगात है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक में देशभर में सिविल सेक्टर के अंतर्गत 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है। इनमें से 19 केंद्रीय विद्यालय बिहार के विभिन्न जिलों में खुलेंगे, जिनमें मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर और मुंगेर जिले शामिल हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में नई पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में इस अत्यंत महत्वपूर्ण फैसले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सभी बिहारवासियों की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में दशकों बाद इतनी बड़ी संख्या में नए केंद्रीय विद्यालय खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। राज्य सरकार ने नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर उसका प्रस्ताव पहले ही केंद्र सरकार को भेज दिया है। इसलिए इन विद्यालयों को शुरू करने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी।
इधर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गयाजी के लिए महानवमी के दिन एक और खुशखबरी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से बोधगया में केंद्रीय विद्यालय खुलने की दिशा में हमारा प्रयास सफल हो गया है। अब बोधगया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होगी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “नया भारत, नई शिक्षा, नए अवसर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह निर्णय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर कोने तक पहुंचाने और विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है और नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी है।”
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।