नई दिल्ली, 19 दिसंबर (khabarwala24)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आंध्र प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
इस बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान गडकरी ने राज्य में निर्माणाधीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति का आकलन किया और अधिकारियों को परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
गडकरी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में एन. चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आंध्र प्रदेश में चल रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की।”
वहीं, एन. चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात को बेहद सकारात्मक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आंध्र प्रदेश की प्रमुख सड़क अवसंरचना आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। मैंने कृष्णा नदी पर प्रस्तावित छह लेन के केबल-स्टे ब्रिज का भी प्रस्ताव रखा, जो एनएच-65 और एनएच-13 को जोड़ेगा।”
चंद्रबाबू नायडू ने ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए बताया कि यह आधुनिक पुल अमरावती को हैदराबाद-विजयवाड़ा और चेन्नई-कोलकाता कॉरिडोर से सीधे जोड़ेगा। इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि अमरावती को एक महत्वपूर्ण परिवहन और लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित करने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य की राजधानी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय से बुनियादी ढांचे के विकास को तेज करने पर सहमति जताई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी परियोजनाओं की नियमित निगरानी की जाए ताकि आंध्र प्रदेश में सड़क विकास के लक्ष्य तय समय में पूरे हो सकें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















