Khabarwala 24 News Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 को अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787, जो लंदन जा रहा था, टेकऑफ के दौरान क्रैश (Plane Crash) हो गया। ये हादसा मेघानी नगर के पास सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बाउंड्री के करीब हुआ। इस विमान में 241 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे।
गुरुवार की दोपहर करीब 1:38 बजे फ्लाइट AI171 ने लंदन के लिए उड़ान भरी। लेकिन सिर्फ दो मिनट बाद, 1:40 बजे, विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास किसी बिल्डिंग या दीवार से टकराकर क्रैश हो गया। देखते ही देखते विमान में आग लग गई और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। मेघानी नगर के लोग दहशत में आ गए। चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।
Plane Crash की तस्वीरें और वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस Plane Crash के वीडियो और फोटोज़ वायरल हो रहे हैं। इनमें विमान का एक विंग टूटा हुआ दिख रहा है। आग की लपटें और काला धुआं दूर से ही नजर आ रहा था। दमकल की गाड़ियां पानी की बौछार मारकर आग बुझाने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन विमान का ज्यादातर हिस्सा जलकर खाक हो चुका था। पास की एक बिल्डिंग भी इस हादसे में डैमेज हो गई।
An aircraft has crashed near Forensic Cross Road in Meghaninagar, Ahmedabad, Gujarat. Police and fire brigade teams are rushing to the scene at IGB Ground. More details awaited.@NewIndianXpress @santwana99 @jayanthjacob
#Ahmedabad #PlaneCrash #BreakingNews pic.twitter.com/VUGKJ4psgv— Dilip Kshatriya (@Kshatriyadilip) June 12, 2025
राहत और बचाव कार्य शुरू
Plane Crash की खबर मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, और NDRF की दो टीमें मौके पर पहुंच गईं। सात दमकल गाड़ियां और कई एंबुलेंस भी तुरंत रवाना हुईं। राहत और बचाव कार्य फौरन शुरू कर दिया गया। पास के सिविल अस्पताल में सभी डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गईं। पूरा स्टाफ इमरजेंसी मोड में काम करने लगा। लेकिन हादसा इतना भयानक था कि बचावकर्मियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे सवार
खबरों के मुताबिक, इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। ये खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पुलिस कमिश्नर से बात की। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
कैसे हुआ ये हादसा?
शुरुआती जांच में पता चला है कि टेकऑफ के दौरान विमान किसी तकनीकी खराबी या बाहरी बाधा की वजह से एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराया। कुछ लोगों का कहना है कि पास की बिल्डिंग या दीवार से टक्कर हुई। लेकिन अभी हादसे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। जांच के लिए एक्सपर्ट्स की टीम बनाई गई है।
लोगों में दहशत का माहौल
मेघानी नगर के लोग इस हादसे से बुरी तरह डर गए हैं। आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मची हुई है। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर हादसास्थल की तरफ देख रहे थे। कुछ लोग तो वीडियो बनाने में जुट गए। लेकिन पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और लोगों को दूर रहने की हिदायत दी।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने इस हादसे (Plane Crash) पर दुख जताया है। कंपनी ने कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग कर रही है। साथ ही, यात्रियों के परिवारों को हर तरह की मदद देने का वादा किया गया है। लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया कि हादसे की वजह क्या थी।
Flight AI171, operating Ahmedabad-London Gatwick, was involved in an incident today, 12 June 2025. At this moment, we are ascertaining the details and will share further updates at the earliest on https://t.co/Fnw0ywg2Zt and on our X handle (https://t.co/Id1XFe9SfL).
-Air India…
— Air India (@airindia) June 12, 2025
गुजरात सरकार का एक्शन
गुजरात सरकार ने इस हादसे (Plane Crash) को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं। सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राहत कार्यों के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाए जा रहे हैं। साथ ही, घायलों और प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।