Ahmadabad Plane Crash: जलता हॉस्‍टल और कूदते डॉक्टर…अहमदाबाद विमान हादसे का नया खौफनाक वीडियो

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 News Ahmadabad Plane Crash: पिछले हफ्ते 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे (Air India Plane Crash) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे का एक नया और डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) के हॉस्टल में रहने वाले छात्र अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर रहा है। हादसे के वक्त विमान में 242 यात्री सवार थे, और टक्कर (Plane Crash) के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया, जिसने पूरे इलाके को डरावने माहौल में बदल दिया।

Plane Crash के Viral Video में दिखी दहशत: चादरों की रस्सी से जान बचाने की कोशिश

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो में बीजे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) के एमबीबीएस छात्रों (MBBS Students) की हिम्मत और हौसला दिखाई देता है। विमान के हॉस्टल से टकराते ही आग और धुएं ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। घबराए हुए छात्रों ने फौरन चादरों और कपड़ों को जोड़कर रस्सी बनाई और दूसरी-तीसरी मंजिल की बालकनियों से नीचे उतरने की कोशिश की। कुछ छात्र तो सीधे कूद गए, ताकि किसी तरह अपनी जान बचा सकें। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह धुएं के बीच छात्रों में अफरातफरी मची थी और वे अपनी जान की खातिर हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे।

- Advertisement -

Air India Flight AI171 : हादसे ने छीनी 270 जिंदगियां

12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) से लंदन (London Gatwick) के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (Air India Flight AI171) टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गई।

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (Boeing 787-8 Dreamliner) में सवार 242 लोगों में से सिर्फ एक यात्री, विश्‍वास कुमार रमेश (Vishwash Kumar Ramesh), जिंदा बच पाया। बाकी 241 लोग, जिनमें यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे, इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस से टकराया, जहां उस वक्त कई छात्र दोपहर का खाना खा रहे थे। इस टक्कर में 30 से ज्यादा लोग, जिनमें 5 मेडिकल छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी शामिल थे, आग की चपेट में आकर मारे गए।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर 787 हादसे का शिकार, 241 यात्री सवार

Rescue Operations और DNA Testing

Plane Crash के बाद अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने तुरंत कार्रवाई की। 300 से अधिक अग्निशामक, 60 अग्निशमन वाहन और 20 एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया। भारतीय सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ जैसी टीमें भी बचाव अभियान में शामिल हुईं।

Plane Crash में शव इतने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए कि डीएनए परीक्षण के जरिए पहचान की जा रही है। अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में डीएनए टेस्टिंग (DNA Testing) के जरिए शवों की पहचान की जा रही है। अब तक 135 डीएनए सैंपल मैच हो चुके हैं और 101 शवों के परिवारों की पहचान हो चुकी है। हादसे में मारे गए पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शव को भी उनके परिवार को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें: भारत में हुए 10 सबसे बड़े विमान हादसे : जानिए कौन-कौन से हादसे बने इतिहास

Flight Number बदला, फिर भी उड़ान रद्द

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद एयर इंडिया (Air India) ने फ्लाइट संख्या AI171 को AI159 में बदल दिया। लेकिन 17 जून को यह फ्लाइट फिर से कैंसिल हो गई, जिससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति बढ़ गई। Plane Crash की जांच के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एक उच्च-स्तरीय कमेटी बनाई है। ब्लैक बॉक्स (BLack Box) मिल चुका है, जो हादसे की वजह का पता लगाने में मदद करेगा।

PM Modi और Tata Group का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस हादसे को ”शब्दों से परे हृदयविदारक” बताया और प्रभावित परिवारों को समर्थन का वादा किया। टाटा समूह (Tata Group), जो एयर इंडिया का मालिक है, ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा और क्षतिग्रस्त सुविधाओं के पुनर्निर्माण की घोषणा की है।

यह हादसा न सिर्फ अहमदाबाद बल्कि पूरे भारत के लिए एक बड़ा झटका है। सोशल मीडिया पर लोग इस त्रासदी को लेकर प्रार्थनाएं और संवेदनाएं साझा कर रहे हैं। जांच अभी जारी है, और उम्मीद है कि जल्द ही इस दुर्घटना के कारणों का पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash Live Video : अहमदाबाद प्लेन क्रैश का पहला वीडियो आया सामने

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-