CLOSE AD

Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi (संदीप कुमार) : Aeroplane Stuck on bridge क्या कभी पुल के नीचे ‘हवाई जहाज’ फंसा देखा है। जरूर देखा होगा, लेकिन किसी फिल्म में, लेकिन ऐसा आज सच में हुआ। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के पिपराकोठी ओवरब्रिज के नीचे एक हवाई जहाज फंसने की खबर से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दो घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इस दौरान कोई हवाई जहाज के साथ सेल्फी लेता नजर आया, कोई फंसे हवाई जहाज को बाहर निकलने का रास्ता बताता दिखा। पूरे घटनाक्रम के दौरान एनएच 28 पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित हो गया।

मुंबई से असम जा रहा था ट्रक (Aeroplane Stuck on bridge)

जानकारी के मुताबिक, पिपराकोठी के पास हवाई जहाज लदा ट्रक ओवरब्रिज से निकल रहा था। उसी दौरान जहाज का उपरी ओवरब्रिज के नीचे हिस्सा फंस गया। यह ट्रक मुंबई से असम जा रहा था। जहाज किसी मुंबई के व्यवसायी का बताया जा रहा है। व्यवसायी ने इसे मुंबई में हुई नीलामी में कबाड़ के रूप में खरीदा था। पुलिस ने एनएच पर लगे जाम को खत्म करवाया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर सेल्फी बनाते रहे,वहीं कुछ लोग लॉरी चालक को सलाह देते भी नजर आए।

आखिरकार ऐसे जहाज को पुल के नीचे से निकाला (Aeroplane Stuck on bridge)

पिपराकोठी में एनएच 28 पर गोपालगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पार कर मुजफ्फरपुर की ओर जाना होता है। ड्राइवर ने लॉरी निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थोड़ी देर में ही एनएच 28 पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। लॉरी के सभी चक्कों का हवा निकाला गया। उसकी ऊंचाई कुछ कम हुई, फिर जहाज समेत लॉरी को बाहर निकाला।

सेल्फी लेते रहे लोग ((Aeroplane Stuck on bridge))

इस दौरान लोग पुल के नीच फंसे प्लेन की तस्वीर और सेल्फी लेते रहे। दो घंटे की मशक्कत के बाद जब प्लेन निकला तो जाम में फंसे वाहन और लोगों ने राहत की सांस ली।

Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर

add
add

Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर Aeroplane Stuck on bridge कहानी पूरी फिल्मी है, जब बिहार में पुल के नीचे फंसा ‘हवाई जहाज’, दो घंटे तक जाम से जूझे लोग आज, ऐसे निकाला गया बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News