Nagar Palika Board Meeting Khabarwala24News Hapur : नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को नगर पालिका के सभागार में हुई। जिसमें शहर के विकास के साथ साथ साफ सफाई, पेयजल, कुत्ते, बंदरों के आतंक का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। बैठक में रखे गए 126 करोड़ रुपये का आय व्यय का ब्यौरा रखा गया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके साथ ही सभी 64 प्रस्ताव पास हो गए। नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से पहली बोर्ड बैठक की शुरूआत हुई। जिसमें 41 वार्डो में नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग व सीसी सड़क निर्माण, पथ प्रकाश, पेयजल आदि के करोड़ों रुपये के प्रस्ताव रखे गए। सभासदों ने प्रस्तावों को पास किए जाने की सहमति दी। सभासद विकास दयाल ने कहा कि शहर में पालिका वाई फाई की सुविधा अधिक से अधिक इलाकों में दें, ताकि छात्र इसके लाभ उठा सकें। सभासद नितिन पाराशर ने कहा कि पुरानी गाड़ियों की मरम्मत में काफी खर्चा आ रहा है, ऐसी गाड़ियों के बदले नई गाड़ी ली जाए ताकि पालिका का खर्च कम हो सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका से संबंधित कई न्यायालयों में ऐसे मुकदमें चल रहे जिसमें जीत मुश्किल है एेसे में मामलों में पैरवी में पालिका का काफी व्यय हो रहा है। इसको लेकर विचार किया जाए।
टैक्सों में दी जाए राहत
पालिका सदस्य अब्दुल मलिक ने कहा कि कई मामलों में टैक्स काफी अधिक है, ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इसलिए लोगों की सुविधा को देखते हुए टैक्सों में राहत दी जाए।
आवारा कुत्ते और बंदरों का मुद्दा उठा
पालिका सदस्य मोनी बजरंग, रुद्राश त्यागी, आदित्य सूद समेत अनेक सभासदों ने आवारा कुत्ते और बंदरों की समस्या को जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि इनके कारण शहरवासी परेशान हैं और इस समस्या का निस्तारण किया जाए। इस पर आश्वासन मिला कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।
पेयजल की समस्या उठाई
सभासदों ने पेयजल की समस्या को उठाया तो पालिका अधिकारियों ने बताया कि मिनी नलकूप और जिन मोहल्ले में पेयजल लाइन नहीं हैं वहां इसकी व्यवस्था कराई जा रही है।

क्या बोले विधायक
विधायक विजयपाल आढ़ती ने सभी पालिका सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए सभी मिलकर कार्य करें। बंदर, कुत्ते, नाली, खड़ंजे आदि की समस्याओं का भी समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास किया जाए कि शहर में अधिक से अधिक विकास कार्य हो सके।
क्या बोली पालिकाध्यक्ष
पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि शहर का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। सभासदों ने जो समस्या उठाई है उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। शहरवासियों को बेहतर सुविधा दिलाई जाएगी।
अब जब विधायक और कर निर्धारण अधिकारी में हुई नोंकझोक…
टैक्स के मुद्दे पर विधायक ने कुछ सवाल किया तो कर निर्धारण अधिकारी ने एेसा जवाब दिया कि सब उन्हें देखते रह गए। इसको लेकर विधायक नाराज हो गए और उनके जवाब का विरोध किया। उनका कहना था कि अधिकारी को सोच समझकर बोलना चाहिए। इस तरह का व्यवस्था बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ देर के लिए माहौल काफी गर्म हो गया, लेकिन मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।